ब्लैकमेलिंग अर्थात भयादोहन के अपराध में अक्सर पुरुषों को ही पुलिस दबोचती है, मगर हमेशा ऐसा नहीं है, कुछ युवतियां भी इस खेल में माहिर खिलाड़ी होती हैं. मगर यह भी सच है कि भयादोहन करने वाला कोई भी हो. कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सकता. कैसा ही शातिर खिलाड़ी हो, ऐसी गलतियां कर बैठता है कि सच सामने आ जाता है कि आखिर दोषी कौन है.
छत्तीसगढ़ के औद्योगिक जिला कोरबा में एक भयादोहन मामला में एक युवती आज इन्हीं तथ्यों और सच के कारण जेल की हवा खा रही है.आइए! देखते हैं कुछ ऐसी घटनाएं जिनसे यह सच्चाई और भी आईने की तरह साफ हो जाती है.
प्रथम घटना-
राजधानी रायपुर के एक विशाल कपड़ा शोरूम में साथ साथ काम कर रहे युवक युवतियों में से एक युवती ने दोस्ती के कुछ समय बाद पुरुष मित्र पर दुष्कर्म का आरोप लगाया अंततः जांच के पश्चात युवती दोषी पाई गई.
दूसरी घटना-
छत्तीसगढ़ के भाटापारा बलोदा बाजार जिला के खपराडीह में एक स्कूल में शिक्षिका ने पुरुष शिक्षक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया ब्लैक मेलिंग करने लगी और आखिरकार पुलिस के फंदे में आ गई.
महिलाओं पर जोरजुल्म: जड़ में धार्मिक पाखंड
वह ब्लैकमेलर गर्ल
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवती भयादोहन मामले में पुलिस की गिरफ्त में आ गई है.वह
दुष्कर्म मामले में फंसा देने की धमकी देकर ” युवक मित्र” को ब्लैकमेल करती रही. इस शातिर युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
प्रार्थी प्रेमकांत साहू उम्र 30 वर्ष निवासी खरमोरा, कोरबा के मुताबिक परिचय और दोस्ती और फिर अवैध संबंधों के बाद वह मुझे खुलकर पैसे मांग कर ब्लैकमेल करने लगी पहले तो मैंने दोस्ती के कारण पैसे दिए मगर जब मुझे लगा कि नहीं तो उसका व्यवसाय बन गया है मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं मगर एक मित्र की सलाह पर थाना कोतवाली कोरबा रिपोर्ट दर्ज कराई. यह की करीब एक वर्ष पूर्व रमा (बदला हुआ नाम) दुष्कर्म मामले मे फंसा दूंगी कहकर ब्लैकमेल कर पैसा की मांग कर रही थी. इस बयान पर थाना कोतवाली कोरबा मे धारा 384,388 भादवि. का अपराध सबूत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया. महत्वपूर्ण तथ्य है कि कोतवाली महिला डेस्क ने मामले की बारीकी से जांच प्रारंभ की.
ये भी पढ़ें- पति जब करता है, पत्नी की हत्या!
गर्ल की चतुराई काम नहीं आई
दुष्कर्म मामले में हीरोइन कहे जाने वाली युवती पुलिस के अनुसार बहुत शातिर मांइड की है.विवेचना के दौरान पता चला कि प्रार्थी प्रेमकांत साहू का एक वर्ष पूर्व उसके गांव की ही रहने वाली युवती की सहेली रमा (बदला हुआ नाम) से जान पहचान हुई .जान-पहचान प्रेम संबंध में परिवर्तित हो गई. प्रार्थी और युवती के बीच आपसी सहमति से शारीरिक संबंध स्थापित हो गया. और कुछ समय बाद युवती द्वारा युवक को दुष्कर्म केस मे फंसाने की धमकी देकर डरा धमका कर रूपये पैसे की मांग शुरू हो गई. प्रार्थी डर कर युवती को लगभग 1.50 लाख रूपये एवं गूगल-पे के माध्यम से अलग अलग किस्तो मे 1.50 लाख रूपये कुल 3 लाख रूपये देता चला गया.
इसके बाद युवती के मन मे लालच बढ़ने लगा और युवक से डरा धमका कर ब्लैकमेल कर 25,000 रूपये प्रतिमाह मांग रही थी.इस पर युवक द्वारा कुछ माह डर कर युवती को पैसे दिया. परंतु फिर भी युवती द्वारा युवक को डरा धमकाकर बलात्कार केस में फंसाने एवं स्वयं को नुकसान पहुंचाने की बात कर प्रार्थी युवक को लगातार ब्लैकमेल कर पैसे की मांग की जा रही थी. युवक वर्तमान मे बेरोजगार है तथा पैसे की तंगी एवं मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या की भी कोशिश कर चूका है, थक हार कर सहायता के लिए पुलिस के पास आया. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर युवती को खरमोरा से गिरफ्तार किया गया. पैसे के लिये ब्लैकमेलिंग व उद्दापन से संबंधित वाइस रिकार्ड, जिसमे आरोपित युवती द्वारा बलात्कार के केस में फंसा देने व खुद को नुकसान पहुचा कर फंसा देने का डर दिखाकर बहुत ही अश्लील तरीके से बातचीत करते हुए गालीगलौच कर प्रार्थी से पैसे की मांग की जा रही है.