हम चाहे जितना भी आधुनिक होने का ढोल पीट लें, हम चाहे जितना भी दुनिया जहान में आधुनिक होने, विकासशील होने का दंभ भरें. मगर सच्चाई यह है कि आज भी देश के ग्रामीण अंचल में महिला को अग्नि परीक्षा देकर के अंगारों पर चलना पड़ता है, तब जाकर के समाज और परिवार की भौंहे ढीली पड़ती है.

कोई आपसे यह कहें कि आज भी भारत में अग्नि परीक्षा का वही समय चल रहा है जो कथित रूप से राम राज्य में था तो आप निश्चित रूप से इसे नहीं मानेंगे. और आपकी ही तरह शासन प्रशासन ने भी इसे व्यक्तिगत मामला कह कर के पल्ला झाड़ लिया है इसका अभिप्राय यह है कि कानून की किताब में इसका कोई उल्लेख नहीं होगा और ना ही संसद या विधानसभा में इस पर कोई चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन वर्क: युवाओं में बढ़ता डिप्रेशन

जी हां!  यह सच्चाई एक बार पुनः देश के सामने है. जब घर परिवार की एक घरेलू महिला को परिवार में प्रताड़ित होकर के इस दफा सास के समक्ष अग्नि परीक्षा देनी पड़ी है.और सबसे मजेदार बात यह है कि समाज कानून शासन आज भी  आंख बंद करके कानों को ढक करके मौन है.

यह सच्ची कहानी है मध्य प्रदेश के जिला छिंदवाड़ा के सौसर विकास खंड की. जहां एक महिला (लक्ष्मी बदला हुआ नाम) को अग्नि-परीक्षा देनी पड़ी. लक्ष्मी पर कथित रूप से सास ने आरोप लगाया  कि उसने टोना-टोटका करके अपने पति को अपने वश में कर लिया है!

ये भी पढ़ें- आंखों में धूल झोंकने का नया ड्रामा!

और इस छोटी सी साधारण बात पर  महिला को नंगे पैर सुलगते अंगारों पर चलना पड़ा. सौसर तहसील के  रामकोना गांव में 15 अगस्त आजादी के दूसरे दिन मोहर्रम पर्व के बीच एक दरगाह का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल  है, जिसमें एक बाबा महिला पर उसके रिश्तेदारों द्वारा कलंक लगाए जाने के बात कर रहा है. वह उस महिला को पाक साफ साबित करने के लिए बलते हुए अंगारों पर चलने का आदेश देता है. वीडियो आज लोग देख रहे हैं उसमें साफ देखा जा सकता है कि  महिला दो दफा गर्म अंगारों पर चल रही है. और जैसा कि सीता की अग्नि परीक्षा में दिखाया गया था यहां भी महिला का संयोग वश बाल भी बांका नहीं हुआ. अब सवाल यह है कि यह वीडियो कितना तथ्य पूर्ण है यह प्रशासन की जांच का विषय है.

पति को वश में करने का अपराध?

लक्ष्मी के मुताबिक  उसकी सास और ससुराल पक्ष के अन्‍य परिजन उस पर अपने ही पति को अपने वश में करने का आरोप लगा रहे थे.

अब समझने वाली बात यह है कि कोई पत्नी अपने पति को वश में नहीं रखेगी तो भला किसे रखेगी. अब इस बात पर भी किसी महिला को अग्नि परीक्षा देनी पड़े तो यह समाज की एक ऐसी त्रासदी है जिसका प्रतिउत्तर भी समाज को ही देना होगा.

कुल मिलाकर के पति को अपने कब्जे में करने के आरोप को लेकर ससुराल पक्ष के द्वारा महिला को  सबूत देने के लिए  बाबा की दरगाह में लाया गया था. मामला जब शासन प्रशासन तक पहुंचा है तब महिला का यह बयान सामने लाया गया है कि  उसने अपनी मर्जी से अंगारों पर चलकर अपनी बेगुनाही का सबूत दिया है. याने कि मामला खत्म! अब इस पर ना पुलिस कोई कार्रवाई करेगी और नहीं संसद में कोई चर्चा होगी. व्यक्तिगत मामला बताकर इस एक गंभीर प्रश्न को उसकी गर्भ में ही भ्रूण हत्या कर दी जाएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...