स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों हिट चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को और बेहतर बना रहे है नया सस्पेंस तो ये है कि सई के लिए नया प्यार शो में एंट्री करने जा रहा है जिसकी शरुआत तकरार से शुरु होने जा रही है वो शो इन्ही वजह से टीआरपी की रेस में चल रहा है लेकिन शो में आने वाला मोड़ यही खत्म नहीं होता है.अपकमिंग एपिसोड़ में क्या होने वाला आइए बताते है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ में आयशा सिंह ने के लिए नए हीरो की एंट्री तक हो गई है और मेकर्स की ये मशक्कतें धीरे-धीरे रंग भी ला रही हैं. बीते दिन भी आयशा सिंह और नील भट्ट के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया गया कि सई को पूरे परिवार का प्यार मिलता है, जिसे देखकर पत्रलेखा बौखला जाती है. वह पूरे परिवार से कहती है कि अगर किसी को कुछ चाहिए तो वह उससे बोलें न कि सई से. इसके साथ ही पत्रलेखा सई को ताना मारती है कि वह चव्हाण परिवार की मालकिन न बने.

शो में जल्द ही देखने को मिलेगा की डॉक्टर सत्या और सई की मुलाकात होगी.लेकिन पहली ही मुलाकात में दोनों लड़ने लग जाते है. क्योंकि डॉक्टर सत्या सई को ताने मारते हैं, “आप सच में इंटरनेट पर भरोसा नहीं करतीं, वरना आपको मेरी डिग्री और मेरा काम दोनों ही पता चल जाता.” इसके साथ ही डॉक्टर सत्या ऑपरेशन थिएटर में स्पीकर के साथ घुसते हैं, जिससे सई को परेशानी होती है. वह उन्हें गाना बंद करने के लिए कहती है.

ड्रामा करेंगी पत्रलेखा

आगे देखने को मिलेगा कि विराट सई और सवि का कमरा खूबसूरती से सजाता है.लेकिन पत्रलेखा वहां आकर गेस्ट रूम लिख देती है और कहती है, “मैं चाहती हूं कि लोगों के दिमाग में ये रहे कि यहां आए लोग मेहमान हैं और ये गेस्ट रूम है.” विराट जहां उसकी बातों पर नाराज हो जाता है तो वहीं काकू मुस्कुराती हैं और कहती हैं, “किसी के कुछ लिख देने से किस्मत का लिखा नहीं बदल जाता और वैसे भी आज मैंने पढ़ा था कि सई की जिंदगी में नई शुरुआत होने वाली है.

सई को चुगलखोर कहेंगे सत्या

आयशा सिंह के ‘गुम है किसी के प्यार में’ में एंटरटेनमेंट यहीं पर खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि ऑपरेशन थिएटर में सत्या की हरकतें देखकर सई अपने सीनियर डॉक्टर के सामने उसकी शिकायत करने लगती है. उसकी ये हरकत देखकर सत्या उसे ‘चुगलखोर’ बताता है. वहीं सीनियर डॉक्टर सत्या की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि इतनी जल्दी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...