Viral Video : ‘बिग बौस’ ओटीटी सीजन 2 (Bigg Boss OTT 2) में नजर आई ऐक्ट्रैस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) इन दिनों काफी वायरल हो रही हैं. आप को बता दें कि आकांक्षा पुरी सलमान खान (Salman Khan) के पौपुलर शो ‘बिग बौस’ ओटीटी के सीजन 2 में कंटैस्टैंट के रूप में दिखाई दी थीं और अब वे भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं. आकांक्षा पुरी ने हाल ही में भोजपुरी के पौपुलर ऐक्टर खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है.

आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) और खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस म्यूजिक वीडियो का नाम है ‘लटक जाइबा’ (Latak Jaiba) और इस वीडियो पर अब तक 59 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. आकांक्षा पुरी और खेसारीलाल यादव का एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है, जिसे कुछ लोग वल्गर भी कह रहे हैं और इस वीडियो के चलते लोग आकांक्षा पुरी को काफी बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

दरअसल, इस वायरल वीडियो में खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) को अप ने ऊपर बैठा कर जिम में पुलअप्स कर रहे हैं. ऐसे में कई फैंस ने तो उन्हें ट्रोल कर ऐसे कमैंट्स भी किए हैं कि ‘यह कौन सी ऐक्सरसाइज है?’

इस कंट्रोवर्सी के चलते खेसारीलाल यादव ने अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में आकांक्षा पूरी ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है.

आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “वे दोनों अब रुकने वाले नहीं हैं. दोनों की कंर्ट्रोवर्सी अब यों ही चलती रहेगी.”

आकांक्षा पुरी ने आगे कहा, “मीडिया वाले बारबार मुझे ही पकड़ रहे हैं. आप लोग उन्हें भी जा कर कुछ तो बोलिए. अभी तो सिर्फ एक ही गाना वायरल हुआ है. आगेआगे देखिए क्याक्या वायरल होता है.”

आप को बता दें कि आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ने इस से पहले कई फिल्म्स और म्यूजिक वीडियोज में काम किया है, जिन में तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्म्स भी शामिल हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...