Casting Couch : हर इंडस्ट्री के अपने ही कुछ ऐसे राज होते हैं जो कि सामने नहीं आते, लेकिन उन के बारे में भनक सब को होती है, फिर चाहे वह बौलीवुड इंडस्ट्री हो या कोई और. जैसा कि आप सब जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े डाक्र सीक्रेट्स आएदिन सामने आते ही रहते हैं और इन डार्क सीक्रेट्स में से सब से बड़ा सीक्रेट है कास्टिंग काउच (Casting Couch). ऐसा माना जाता है कि ज्यादातर लड़कियों को इस इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ता है.
आप को बता दें कि कास्टिंग काउच का मतलब है कि फिल्म में मौका पाने के लिए एक्ट्रेसेस को फिल्म के डायरैक्टर, प्रोड्यूसर, कास्टिंग डायरैक्टर या एक्टर के साथ सैक्स करना पड़ता है और जैसा वे कहें वैसा करना पड़ता है. इसी के चलते मशहूर और फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) से बौलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने कास्टिंग काउच को ले कर एक खुलासा किया है कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.
एक मीडिया एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने बताया, “मुझे साउथ इंडस्ट्री से एक फिल्म के लिए औफर आया जिस के लिए मैं ने अपना पोर्टफोलियो भेजा. ऐसे में कास्टिंग एजेंट ने मुझे कौल पर पूछा कि तुम सबकुछ करने के लिए तैयार रहोगी न ?”
इस का जवाब देते हुए फातिमा ने कहा, “मैं मेहनत करूंगी और रोल के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करूंगी.”
फातिमा ने आगे बताया कि कास्टिंग एजेंट ने बारबार एक ही सवाल किया, लेकिन उन्होंने उस का जवाब नहीं दिया. इसी के चलते फातिमा ने बताया कि उन्हें लगता था कि साउथ इंडस्ट्री में काम करने से बौलीवुड में आसानी से कदम रखा जा सकता है.
एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि कास्टिंग एजेंट्स नए एक्टर्स को मौका देने के लिए उन से उन की कमाई का एक हिस्सा भी मांगते हैं और कई बार तो वे पहले ही अपना हिस्सा ले लेते हैं. इसी इंटरव्यू में उन्होंने एक और किस्सा याद करते हुए बताया कि एक बार वे साउथ फिल्म के औडिशन के लिए गईं जहां एक कमरे में फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे और इसी के चलते प्रोड्यूसर ने उन से कहा कि आप को कुछ लोगों से मिलना होगा. फातिमा ने बताया कि उन्होनें साफतौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनका मतलब वे समझ गई थीं.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने फिल्म ‘चाची 420’ (Chachi 420), ‘वन 2 का 4’ (One 2 Ka 4) और ‘इश्क’ (Ishq) में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था और फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) में उन्होंने पहलवान ‘गीता फोगाट’ (Geeta Phogat) का किरदान निभाया था.
फातिमा ने फिल्म ‘ठग्स औफ हिंदुस्तान’ (Thugs Of Hindostan) और ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) जैसी फिल्मों में भी काम किया है.