पौपुलर कोमेडियन ‘कपिल शर्मा’ (Kapil Sharma) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनकी कोमेडी घर घर में फेमस है. उनका कोमेडी शो एक बेहतर फैमिली शो बन चुका है हालांकि कपिल शर्मा के लिए शो को उस ऊचाई तक पहुंचाना इतना आसान नहीं रहा है और था. एक समय में कपिल शर्मा का कोमेडी शो सभी शो को टक्कर देता था बड़े बड़े स्टार्स उनके शो पर अपनी फिल्म के प्रोमेशन के लिए आते थे उन्हे इंवाइट किया जाता था. शो धमाकेदार चल रहा था. उस वक्त शो के होस्ट ‘नवजोत सिंह सिद्धू'(Navjot Singh Sidhu) हुआ करते थे. जो पेशे से एक पूर्व क्रिकेटर (Former criketers) और राजनेता(Politicians) रह चुके है. वो कपिल के शो में बतौर जज बने थे.
View this post on Instagram
शो की टीरापी(TRP) जबरदस्त बढ़र रही थी, कि शो के कलाकार भी शो का आनंद उठा रहे थे. शो में हर दिन एक नई करेक्टर देखने को मिलता था कोमेडियन शो(Comedian Show) सभी का पसंदीदा शो बन गया था. इतना ही नहीं, शो के कलाकार रिंकू और पलक भी काफी पौपुलर हुए. लेकिन साल 2019 में अचानक नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल शर्मा का शौ छोड़ दिया. उन्होंने शो के जज की कुर्सी छोड़ दी. जिसकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने एंट्री ली. शो की टीआरपी तब भी बहुत जोरो शोरो से चल रही थी. लेकिन नवजोत सिंह शो क्यों छोड़ा किस वजह से उन्हे जाना पड़ा इस बात पर अब तक चुप्पी बनी रही.
लेकिन अब कपिल अपना ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) के नाम से फिर से टीवी पर आ गए है और दर्शक भी इस बात से एक्साइटेड हो गए है कि नवजोत उनके शो में आ रहे है और 5 साल बाद इस बात का खुलासा कर रहे है कि वे शो क्यों छोड़ कर गए.
मालूम हो कि जब नवजोत सिंह सिद्धू ने ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ा, तो कहा गया कि उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले पर टिप्पणी की थी, और इस कारण शो से हटाया गया. हालांकि शो छोड़ने के पिछे वजह अलग रही थी. आने वाले प्रोमो में दिखाया गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू पत्नी के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन के अगले एपिसोड में आएंगी. जो कि रिलीज किया जा चुका है.
बता दें कि ‘द ग्रेट टोक शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘इसके पीछे कुछ राजनीतिक कारण थे. कुछ पर्सनल वजहें भी थीं और इस वजह से वो कपिल के शो को जो प्यारा सा गुलदस्ता था, बिखर गया.
सिद्धू – सब एक हो जाए
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी इच्छा है कि फिर से सब एक हो जाएं, जैसे पहले थे. मैं मदद करूंगा. कपिल जीनियस है. उसका शो बहुत अच्छा कर रहा है.’ नवजोत सिंह सिद्धू फिर ‘द कपिल शर्मा शो’ को ‘भगवान का बनाया गुलदस्ता’ बताया और कहा कि इसके चार्म और खूबसूरती में हर सदस्य का योगदान रहा है.
कपिल शर्मा के करियर की शुरुआत
‘द ग्रेट कोमेडियन कपिल शर्म’ ने अपने करियर की शुरुआत हसदे हसांदे रहो से की थी. ये भी एक कोमेडी शो था. उनका हमेशा से कोमेडी में ही रुछी रही थी. उन्होंने खुद अपने शो में अपनी मां के आगे इस बात की चर्चा की थी कि वे कैसे गांव में होने वाले स्टेज शो में स्टैंड अप कामेडी किया करते थे. यहां से उनकी रूची कोमेडी करने में सभी के सामने आ चुकी थी. हालांकि उन्हे पहचान तब मिली जब साल 2017 में वे भारत के ‘लाफ्टर हंट द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में हिस्सी लिया और यहां जीते भी.
ये शो उस समय का कोमेडि पौपुलर शो था जहां राजू श्रीवास्त जैसे महान कोमेडियन कोमेडी किया करते थे. कपिल इस शो के तीसरे सीज़न में जीत हासिल करने के बाद कपिल ने प्राइज़ में मिले 10 लाख रुपये से अपनी बहन की शादी की. इसके बाद, उन्होंने अपने करियर मे कई सफलताएं हासिल कीं.
कपिल शर्मा ने अपने पहले शो की शुरुआत साल 2013 में ‘कोमेडी नाइट्स विद कपिल’ से की थी. यह शो बहुत हिट रहा और साल 2016 तक चला. इसके बाद, उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरुआत की. इस शो में कपिल के साथ-साथ सुनील ग्रोवर और अली असगर भी नज़र आए. अब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के साथ वापसी की है. ये शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है.