71st National Film Award: बौलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. साल 2023 किंग खान के लिए काफी लकी साबित हुआ क्योंकि 5 साल के लंबे इंतजार के बाद साल 2023 में शाहरुख खान ने लगातार 3 सुपरहिट फिल्में की जो कि लोगों द्वारा बेहद पसंद की गईं. 2018 में आई फिल्म ज़ीरो बौक्स औफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी जिसके बाद सबने यह कहना शुरू कर दिया था कि शाहरुख खान का समय खत्म हो चुका है लेकिन शाहरुख खान ने साबित कर दिया कि उन्हें बौलीवुड का बादशाह ऐसे ही नहीं कहा जाता. साल 2023 में आई फिल्म ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ ने दर्शकों को फिर से यह एहसास करा दिया कि शाहरुख खान इस उम्र में भी वो सब कर सकते हैं जो कोई नहीं कर सकता फिर चाहे वो एक्शन हो या रोमांस.
शाहरुख खान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. शुक्रवार को दिल्ली में 71वें नेशनल अवार्ड्स की घोषणा की गई, जिसमें शाहरुख खान को उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित करने का ऐलान हुआ. इस सम्मान के मिलते ही न सिर्फ शाहरुख खान का नाम एक बार फिर सुर्खियों में छा गया, बल्कि उनके फैंस भी जश्न में डूब गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस खुशी से झूमते हुए अपने किंग खान को बधाइयां दे रहे हैं, और यह पल उनके लिए किसी त्योहार से कम नहीं है.
नेशनल अवार्ड मिलने की खुशी में शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस और टीम का दिल से आभार जताया. वीडियो में शाहरुख ने कहा, “मैं उन सभी डायरैक्टर्स और राइटर्स का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया, खासकर साल 2023 में. राजू सर, सिद्धार्थ आनंद और स्पेशली एटली सर और उनकी पूरी टीम का तहे दिल से शुक्रिया, जिन्होंने मुझे ‘जवान’ जैसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका दिया.”
भले ही शाहरुख खान ने अपने बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स से अब तक कई अवार्ड्स अपने नाम किए हों, लेकिन नेशनल अवार्ड जीतना हर कलाकार का सपना होता है और इस साल शाहरुख ने इसे भी सच कर दिखाया. हालांकि इस खास मौके पर केवल शाहरुख ही नहीं, बल्कि और भी कई टैलेंटेड कलाकारों को सम्मानित करने की घोषणा की गई. एक्टर विक्रांत मैसी को उनकी फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए तो वहीं रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नौर्वे’ में दमदार परफौर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा हुई. 71st National Film Award