Dhadak 2: ‘भाभी 2’ के नाम से पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस ‘तृप्ति डिमरी’ इन दिनों अपने शानदार लुक और फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. तृप्ति ने 2017 में सनी देओल और बौबी देओल स्टारर ‘पोस्टर बौयज’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, हालांकि उस वक्त वह दर्शकों का खास ध्यान खींचने में सफल नहीं रहीं. इसके बाद 2018 में इम्तियाज अली की ‘लैला मजनू’ में नजर आईं, लेकिन असली पहचान और सफलता तृप्ति को तब मिली जब उन्होंने संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनी ‘एनिमल’ फिल्म में ‘रणबीर कपूर’ के साथ अपने बेड सीन्स से सभी को चौंका दिया. इस फिल्म के बाद तृप्ति को एक बहुत बड़ा औडियंस मिला, ‘कला’ जैसी गंभीर मूवी करने के बाद जिस पौपुलरिटी के लिए वह तरस रही थीं उसकी कसर पूरी हो गई. फिल्म के चहेतों के बीच वह इतनी पौपुलर हो गईं कि रातोंरात उनका नाम हर किसी की जुबां पर छा गया.
एनिमल के बाद तृप्ति
फिल्म ‘एनिमल’ के बाद एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के करियर ने जैसे रफ्तार पकड़ ली. उन्हें एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में मिलती गईं जैसे कि ‘बैड न्यूज’, ‘भूल भुलैया 2’, और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, जिसने उनकी पौपुलैरिटी को और भी मजबूत किया. हालांकि इसमें से कई फिल्में बौक्स औफिस पर असफल रहीं लेकिन वह गौसिप में बनी रहीं. अक्सर लोग तृप्ति को सिर्फ एक ग्लैमरस एक्ट्रेस समझने की गलती कर बैठते हैं, लेकिन उन्होंने ‘कला’ और ‘लैला मजनू’ जैसी गंभीर और दमदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीता है. इनकी एक्टिंग करियर की खास बात यह है कि ‘एनिमल’ में उनको बोल्ड और असरदार परफौर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है.
इन दिनों तृप्ति डिमरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं और वजह है उनकी फिल्म ‘धड़क 2’. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में तृप्ति के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म साल 2018 में आई ‘धड़क’ का सीक्वल है, जिसे 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या तृप्ति एक बार फिर अपनी शानदार एक्टिंग और दिलकश अंदाज से दर्शकों का दिल जीत पाएंगी या नहीं.
आपको बता दें, फिल्म ‘धड़क 2’ इंटरकास्ट लव स्टोरी पर बेस्ड है जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी नें अपनी कमाल की एक्टिंग स्किल्स दिखाई हैं. यह फिल्म आज भी समाज में मौजूद उस कड़वे सच को उजागर करती है, जहां जाति के नाम पर इज्जत के नाम पर हत्याएं यानी औनर किलिंग जैसी घटनाएं होती हैं. Dhadak 2