एक्ट्रेस शनाया कपूर भले ही फिल्मों में अभी तक डब्यू न कर पाई हो लेकिन उनकी हर एक अदा पर फैंस फिदा है. शनाया भी अपने ग्लैमर के चलते मीडिया की लाइमलाइट में बनीं रहती हैं. शनाया की फोटोज सोशल मीडा पर कहर ढाती है. हाल ही में शनाया की कुछ बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस उनकी फोटोज देख कमेंट्स करते रूक नहीं रहे है.


आपको बता दें कि शनाया इन दिनों अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इटली पहुंची है. जहां वे एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर कर रहे है, शनाया इटली में बैकलेस गाउन में नजर आई है. एक्ट्रेस यहां बालों को लहराते हुए नजर आ रही है. शनाया की खूबसूरती में यहां चारचांद लग गए है.

शनाया बैकलैस गाउन में अपनी कर्वी फिगर भी फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही है. शनाया कपूर के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान और अनन्या पांडे भी नजर आईं. तीनों ने एक साथ स्माइल पास करते हुए प्यारा पोज दिया. शनाया कपूर और सुहाना खान ने एक साथ फोटो क्लिक करवाई. दोनों एक्ट्रेस ने गाउन पहनकर अपना कर्वी फिगर दिखाया है.


बताते चले कि शनाया कपूर इटली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए गई हैं. शनाया कपूर ने मौका मिलते ही फोटोशूट कराया है. शनाया कपूर का अभी एक्टिंग डेब्यू होना बाकी है. शनाया कपूर के पास साउथ की फिल्म है जिसमें वह सुपरस्टार मोहनलाल के साथ  एक्टिंग करती नजर आएंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...