Bigg Boss 19: ‘बिग बौस’ आज ऐसा रिएलिटी शो बन चुका है, जिसे हर उम्र के लोग बड़े चाव से देखते हैं. हर दिन इस में कुछ नया देखने को मिलता है, कभी झगड़े और तकरार, तो कभी मजेदार बातें और हंसीमजाक. शो के औन एयर होते ही दर्शकों की नजरें घर के कंटैस्टैंट्स पर टिक जाती हैं. वहीं, ‘वीकेंड का वार’ लोगों के लिए सब से खास पल होता है, जब सलमान खान आते हैं और अपने अंदाज में घर वालों की क्लास लगाते हैं.
‘बिग बौस’ के घर में कैप्टन बनने की जंग पहले दिन से ही शुरू हो जाती है और हर हफ्ते कैप्टैंसी टास्क के जरीए नया कैप्टन चुना जाता है. कैप्टन बनने के साथ कंटैस्टैंट्स को कई पावर भी मिलती हैं जैसे कि उन्हें अलग कमरा मिलता है, वे चाहें तो घर के कामों से छुटकारा पा सकते हैं और सब से बड़ी बात, उस हफ्ते वे नोमिनेशन से सुरक्षित हो जाते हैं.
हाल ही में अमाल मलिक की कैप्टैंसी खत्म होने के बाद नया टास्क हुआ जिस में सभी कंटैस्टैंट्स ने कैप्टन बनने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. इस दौरान घर में जम कर बहस और लड़ाइयां भी देखने को मिलीं. आखिरकार मुकाबले में अभिषेक बजाज ने बाजी मारते हुए घर की कैप्टैंसी अपने नाम कर ली. अब सब की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अभिषेक की कैप्टैंसी में घर के अंदर क्या नए ट्विस्ट और धमाके सामने आने वाले हैं. Bigg Boss 19