Family Problem: मेरी गर्लफ्रेंड चाहती है कि शादी के बाद मैं अपने पैरेंट्स को छोड़ दूं

Family Problem: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं दिल्ली का रहने वाला हूं और मेरी उम्र 26 साल है. मैं अपने घरवालों का इकलौता हूं और हमारे घर में, मैं और मेरे मातापिता ही रहते हैं. कौलेज के समय से मेरी एक गर्लफ्रेंड है जिससे मैं काफी प्यार करता हूं. मैं एक मल्टीनैशनल कंपनी में जौब करता हूं और मेरे पापा का बिजनेस है. मेरी गर्लफ्रेंड काफी मौडर्न खयालातों की है और उसे फैमिली के साथ रहना नहीं पसंद. वह चाहती है या तो हम शादी कर के अलग घर में शिफ्ट हो जाएं या फिलहाल हम दोनों लिव-इन रिलेशलशिप में रहने लगें. वहीं दूसरी तरफ मैं चाहता हूं कि हमारी शादी हो और हम दोनों सबके साथ रहें. मेरी इच्छा है कि मेरी पत्नी मेरे मांबाप की सेवा करे और उनके साथ समय बिताए. इसी बात पर हमारी कई बार लड़ाई भी हो चुकी है क्योंकि मैं अपने घरवालों के बिना नहीं रह सकता और अपनी गर्लफ्रेंड को भी नहीं छोड़ सकता. आप ही बताइए मुझे क्या करना चाहिए.

जवाब –

आप अपनी जगह बिल्कुल ठीक हैं. कोई भी लड़का अपने घरवालों के बिना नहीं रह पाता और आप तो फिर भी घर के इकलौते बेटे हो तो आपके बिना आपके मांबाप बिल्कुल अकेले हो जाएंगे. आपको यह बात अपनी गर्लफ्रेंड को समझानी चाहिए कि आपके अलावा आपके मांबाप का खयाल रखने वाला कोई नहीं है तो आप उन्हें नहीं छोड़ सकते.

अगर आप गर्लफ्रेंड से काफी प्यार करते हैं और उसे नहीं छोड़ना चाहते तो आप अपनी गर्लफ्रेंड को अपने घर लाना शुरू कर दें और उसे फैमिली के साथ रहने की आदत डालें. घर का माहौल खुशनुमा रखें ताकि उसे भी लगे कि फैमिली के साथ मिल कर रहना अकेले रहने से अच्छा है.

जब आपकी गर्लफ्रेंड आपके घर में आपके घरवालों के साथ वक्त गुजारेगी तो उसे खुद ब खुद उनसे अटैचमेंट होने लगेगी. अगर फिर भी आपकी गर्लफ्रेंड नहीं मानती है और आपके ऊपर अपनी फैमिली को छोड़ने का दबाव बनाती है तो आप उसकी यह बात कभी ना मानें.

एक सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड से यह उम्मीद क्यों कर रहे हैं कि वह आपके मातापिता की सेवा करे, यह एक पुरुषवादी सोच है. अपने मातापिता के प्रति पहली जिम्मेदारी आपकी बनती है. जीवनसाथी, इस काम में आपकी मदद करता है, तो यही सही है लेकिन आप उस पर ऐसा करने का दबाव नहीं बना सकते. आपके पैरेंट्स की रखरखाव की पूरी और पहली जिम्मेदारी आप पर बनती है, आप अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला नहीं झाड़ें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Family Problem

Family Planning: मेरी पत्नी दूसरा बच्चा करने की जिद कर रही है पर मैं नहीं चाहता

Family Planning: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवोल –

मेरी उम्र 28 साल है. मेरी शादी को 2 साल हो चुके हैं और हमारा एक बेटा भी है. महंगाई के इस दौर में मैं चाहता हूं कि हमारा एक ही बच्चा रहे, पर मेरी पत्नी को एक और बच्चा चाहिए और इस बात से हम दोनों के बीच कलेश होता है. वह एक ही बात पर अड़ी है कि 2 बच्चे तो होने ही चाहिए. इस बात को खत्म करने के लिए मैं ने अपनी पत्नी से कह दिया कि 3 साल बाद दूसरा बच्चा प्लान करेंगे. पर वह बहुत जिद्दी बन गई है. मुझे अपने मायके जाने की धमकी देती है. मुझे इस बात से डिप्रैशन रहने लगा है और घर का माहौल भी बिगड़ रहा है. मैं अपनी पत्नी को कैसे समझाऊं?

जवाब –

आप अपनी जगह सही हैं और पत्नी भी बहुत ज्यादा गलत नहीं हैं, जो यह मान बैठी हैं कि ऊपर वाला बच्चे देता है, तो परवरिश भी वही करेगा, क्योंकि भगवान ने सब का इंतजाम कर रखा है.

दूसरी अहम बात यह है कि मां बनने की ख्वाहिश औरत में कुदरती होती है. एक संभावना इस बात की भी है कि वह इस बात से डरती हो कि अगर बेटे को कुछ हो गया तो… अगर आप को ऐसा लगे तो उन का डर दूर करने की कोशिश करें. उन की मायके जाने की धमकी से डरें नहीं और न ही ज्यादा कलह करें, नहीं तो वे और जिद्दी होती जाएंगी.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Family Planning

Sex Relations: प्यार या हवस

Sex Relations: लता की आंखों से नींद गायब थी. वह करवट बदलबदल कर सोने की कोशिश कर रही थी, पर नींद कोसों दूर थी. नींद आएगी भी कैसे… उस का पति दीपक सैक्स कर के करवट बदल कर सो चुका था, पर जब तक लता को मजा आना शुरू हुआ, तब तक दीपक पस्त हो चुका था.

लता का मन था कि दीपक को कहे दोबारा कोशिश करे, पर एक बार सैक्स करने के बाद दोबारा उस में इतना जोश पैदा ही नहीं होता था कि सैक्स कर सके, इसलिए लता मन मार कर सोने की नाकाम कोशिश करती रही.

भारतीय समाज में जब हम सैक्स संबंधों की बात करते हैं, तो एक बात देखने में कौमन है, वह यह कि यहां के सैक्स संबंध बाहर वाले देशों, खासकर अमेरिका, इंगलैंड, कोरिया वगैरह से काफी हट कर हैं. यहां की औरतों की सब से आम समस्या है चरम सुख तक न पहुंच पाना. चरम सुख तो दूर की बात है, एक थोड़ी सी संतुष्टि के लिए भी वे तरस जाती हैं, क्योंकि तकरीबन सभी मर्दों का सैक्स करने का तरीका और औरत को संतुष्ट न कर पाने का पैटर्न एक ही है.

अगर अलगअलग तबकों से 100 औरतों का इंटरव्यू लिया जाए, तो यकीनन उन में से 90 से ज्यादा औरतों का संतुष्टि आंकड़ा 10/3 होगा यानी अगर उन का पार्टनर महीने में 10 बार सैक्स करता है, तो औरत केवल 2 या 3 बार ही संतुष्ट हो पाती है, वरना उस की इच्छा अधूरी ही रह जाती है.

डिफैंस कालोनी में रहने वाली आशा से जब चरम सुख के बारे में पूछा गया तो उस का कहना था, ‘‘शादी के बाद शुरू के 6 महीने तो सब ठीक था, लेकिन धीरेधीरे न जाने क्या हुआ कि ये (पति) एक तो 15 दिन से पहले तैयार ही नहीं हो पाते हैं, दूसरा इन की टाइमिंग इतनी कम है कि जब तक मैं जोश में आती हूं, तब तक ये पस्त हो जाते हैं.’’

यहां एक खास बात नोट करने वाली है, जिस पर आज तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया होगा. वह यह कि भारतीय मर्दों का सैक्स के प्रति जो नजरिया है वह ‘हवस से भरा है यानी औरत केवल एक भोग की वस्तु के रूप में देखी जाती है. इस का सब से ज्वलंत उदाहरण यह है कि जब मर्द औरत के पास सैक्स करने के लिए जाता है, तो वह उस के स्तनों (छाती) को दबाना चाहता है, उन्हें मसलना चाहता है. स्तनों को मसलने और दबाने में वह यह भी भूल जाता है कि ऐसा करने से औरत में हार्मोनल इंबैलेंस पैदा हो जाता है, जिस के चलते ब्रैस्ट कैंसर भी हो सकता है.

अब सवाल यह है कि अगर स्तनों को दबाया न जाए, तो फिर सैक्स संबंध को शुरू कैसे किया जाए? तो इस का सीधा सा जवाब यह है कि जब आप अपनी हवस मिटाने के लिए औरत के शरीर को ढूंढ़ते हैं, तब ऐसी ही हरकतें होंगी. इस के उलट जब आप अपनी हवस से पहले सैक्स पार्टनर को संतुष्ट करने के इरादे से जाएंगे, तो आप के मन में उस के लिए आदर की भावना पैदा होगी, फिर आप उस के स्तनों को दबाने की बजाय सहलाने की कोशिश करेंगे.

क्या होता है स्तनों को सहलाने से? यकीन मानिए आप अगर सैक्स की शुरुआत स्तनों को प्यार से सहलाने से करेंगे, तो सब से पहला काम यह होगा कि औरत के अंदर जो एस्टियोजन नाम का हार्मोन है, वह सक्रिय हो जाएगा और औरत को उसी समय मजा मिलना शुरू हो जाता है. यह मजा उन हालात में सब से आखिर में शुरू होता था जब आप उस के पास हवस के साथ स्तनों को दबा कर, शरीर को नोंच कर सैक्स करने की कोशिश करते हैं.

सैक्स के लिए औरत में जोश तभी पैदा होता है, जब उस को मर्द पार्टनर के छूने से प्यार का अहसास हो, नोंचने का नहीं.

हां, तो हम बात कर रहे हैं कि स्तनों को सहलाने से औरत में हार्मोन सक्रिय हो जाते हैं. इस के बाद औरत के शरीर में सब से पहला काम होता है उस के निजी अंग में लुब्रिकेशन (चिकनाहट आना) का. यह लुब्रिकेशन इस बात का संकेत है कि अब औरत सैक्स करने के लिए तैयार है. औरत तब तक लुब्रिकेशन तक नहीं पहुंच सकती, जब तक उस को प्यार से छुआ न जाए.

इस सब में एक बात और भी है जो हमारे भारतीय समाज में शायद ही कोई नोटिस करता होगा. वह यह कि औरत जब भावनात्मक छुअन के बाद जोश में आती है, तो उस के निजी अंग में जो लुब्रिकेशन होता है, उस में लैक्टिक एसिड होता है. यह वही एसिड है जो दही में भी पाया जाता है.

ध्यान देने की बात यह है कि यों तो आमतौर पर औरत के निजी अंग में एक बदबू हमेशा रहती है, पर जब मर्द भावनात्मक छुअन के साथ औरत को जोश में लाता है, तो उस समय जैसे ही औरत लुब्रिकेशन करती है, मर्द के मुंह के अंदर एक लार्वा बनता है, जिस के साथ औरत के निजी अंगों से बदबू की बजाय अलग सा सेंसेशन सा महसूस होता है और मर्द अपनी जीभ का इस्तेमाल भी औरत के निजी अंग के अंदर जो तरल लुब्रिकेशन है, उस पर कर सकता है. उस समय जो मजा आता है उस की तुलना ब्रह्मांड के किसी भी दूसरे मजे से नहीं की जा सकती.

जब मर्द अपनी जीभ को औरत के योनि मार्ग में बनी पिंक लेयर पर छूता है तो लार्वा और उस जगह पर औरत के लुब्रिकेशन में जब मेल होता है तो औरत को बहुत तेज सेंसेशन होता है. उस के बाद चरम सुख तक पहुंचने में बस कुछ सैकंड का ही समय रह जाता है. नतीजतन, औरत हर राउंड में चरम सुख हासिल कर ही लेती है.

इन सब बातों का होना इस पर निर्भर करता है कि मर्द और औरत दोनों ही जब सैक्स संबंध बनाएं, तो भावनात्मक रूप से एकदूसरे से जुड़े हों. केवल हवस की भरपाई दोनों को संतुष्ट नहीं कर सकती.

अब सवाल यह उठता है कि अगर मर्द फिर भी औरत को संतुष्ट नहीं कर पाता, तो औरत क्या करे?

सैक्स को ले कर अगर किसी औरत के शरीर की बात करें, तो उस के शरीर में 2 भाग बहुत ही संवेदनशील होते हैं. एक तो उस के निपल्स और दूसरा निजी अंग पर बना क्लाइटोरिस (जो मटर के दाने जैसा दिखता है).

यहां एक बात और बताना जरूरी है कि अकसर औरत को यह लगता है कि उस को सैक्स का चरम सुख मर्द द्वारा सैक्स करने की वजह से मिलता है, जो बिलकुल बेबुनियाद है. औरत को चरम सुख मर्द के साथ सैक्स करने से नहीं, बल्कि उस के अंग पर बने क्लाइटोरिस पर जब हलचल होती है, से मिलता है.

सवाल उठता है क्या बिना सैक्स के भी औरतें चरम सुख हासिल कर सकती हैं? इस का जवाब है हां. औरत को अगर अपने शरीर से तकरीबन रोजाना औक्सीटोसिन रिलीज करना हो (चरम सुख हासिल करना हो) तो वे अपनी हथेली को निजी अंग के ऊपर रख कर अपने क्लाइटोरिस को उंगलियों की मदद से सहला कर खुद को जोश में ला सकती हैं. ऐसा कर के उन्हें इतना ज्यादा जोश मिल सकता है कि औरत आसानी से चरम सुख हासिल कर लेती हैं, क्योंकि क्लाइटोरिस इतना ज्यादा जोश ले आता है कि आप के हाथ से आप का शरीर अपनेआप उस दिशा में खुद को ले जाता है, जहां चरम सुख का हासिल होना अपनेआप हो जाता है.

हमारे समाज में यह भ्रांति भी है कि ज्यादा सैक्स करने से कमजोरी आती है, जो एकदम बकवास बात है. जो मर्द रोजाना हस्तमैथुन या सैक्स करते हैं, तो उन के अंग का तनाव बढ़ता है और उन में समय से पहले पस्त हो जाने की समस्या दूर हो जाती है. फिर उन में दूसरी बार सैक्स करने की चाहत भी बनी रहती है और वे इसे कामयाबी से अंजाम दे पाते हैं.

आज समाज में सैक्स को ले कर जो भी भ्रांतियां फैली हुई हैं, उन्हें दूर करने की जरूरत है और जो औरतें कभी चरम सुख तक नहीं पहुंच पाती हैं, वे साथी को बढ़ावा दें कि वे केवल अपनी हवस पूरी करने के लिए उन के जिस्म का इस्तेमाल न करें, बल्कि अपनी पार्टनर को फीलिंग्स के साथ सैक्स सुख भी दें, ताकि वे भी चरम सुख पा कर अपने शरीर को और दमदार बना सकें और बिना वजह के डिप्रैशन से छुटकारा पा सकें. यह उन का हक भी है. Sex Relations

Sex Without Condom: मेरा बौयफ्रेंड मेरे साथ बिना कंडोम के सैक्स करना चाहता है

Sex Without Condom: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं हिसार की रहने वाली हूं और मेरी उम्र 23 साल है. हाल ही में मैने अपनी कौलेज की पढ़ाई पूरी की है और अब मैं एक प्राइवेट कंपनी में जौब करती हूं. कौलेज में मेरा एक बौयफ्रेंड बना था जो अब भी मेरे साथ हैं और हमें रिलेशनशिप में आए 2 साल हो चुके हैं. मेरे घरवालों को इस बारे में कुछ पता नहीं है क्योंकि मेरे घरवाले काफी पुरानी सोच रखते हैं तो अगर मैंने उन्हें अपने बौयफ्रेंड के बारे में बता दिया तो वे मुझे घर से बाहर भी नहीं निकलने देंगे. मेरे बौयफ्रेंड और मेरे बीच कई बार सैक्स हो चुका है लेकिन हम हर बार प्रोटैक्शन के साथ सैक्स करते हैं और घर से काफी दूर एक होटल हैं वहां जाते हैं. पिछले कुछ दिनों से मेरा बौयफ्रेंड जिद कर रहा है कि वे मेरे साथ बिना कंडोम के सैक्स करना चाहता है लेकिन मैं हर बार उसे मना कर देती हूं. उसका कहना है कि कंडोम के साथ उसे फीलिंग नहीं आती. आप ही मुझे बताइए कि क्या हमें बिना कंडोम के सैक्स कर लेना चाहिए. क्या मैं प्रैग्नेंट तो नहीं हो जाउंगी.

जवाब –

रिसर्च की माने तो कंडोम भी 100 प्रतिशत सेफ नहीं होता. कई बार कंडोम के साथ सैक्स करने पर भी बच्चा होने की संभावना होती है लेकिन ऐसा बहुत ही कम केसेज में होता है. मैं आपको एक एडवाइस देना चाहूंगा कि आप अपने रिलेशनशिप के बारे में घर में बता दीजिए. अगर आप दोनों सच में एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं तो ऐसे में घरवालों को बताना जरूरी है.

बिना शादी प्लैन किए एक दूसरे के साथ सैक्स करते जाना आपको मुसीबत में डाल सकता है और हो सकता है आपका बौयफ्रेंड आपसे सिर्फ सैक्स ही चाहता हो तो अपने रिश्ते को लेकर पहले थोड़ा गहराई से सोचिए. बात करें अगर सैक्स की तो कंडोम के साथ कई ऐसे तरीके हैं जिससे कि प्रैग्नेंट होने से बचा जा सकता है.

एक पिल आती है जिसे अगर आप सैक्स के बाद लेते हैं तो बच्चा ठहरने से रोका जा सकता है लेकिन ऐसी दवाइयां हमेशा डौक्टर्स की सलाह लेने के बाद ही लेनी चाहिए क्योंकि सही मात्रा में दवाई लेना उचित रहता है और हर किसी की बौडी अलग होती है. ऐसे में दवाई ले सकते हैं लेकिन डौक्टर्स से पूछने के बाद.

कोशिश कीजिए की जब तक आपकी शादी नहीं हो जाती तब तक आप दोनों कंडोम के साथ ही सैक्स करें जिससे की आप दोनों किसी मुसीबत में ना पड़ें

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Sex Without Condom

Physical Relationship: मेरे औफिस का एक लड़का मेरे साथ फिजिकल होना चाहता है

Physical Relationship: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मेरी उम्र 33 साल है और मैं दिल्ली की रहने वाली हूं. पिछले साल मेरे पति का देहांत हो गया है और तब से मैं अपने सास ससुर के साथ ही रहती हूं. मेरे सास ससुर मुझे अपनी बेटी की तरह ही रखते हैं और मैं एक मल्टी नैशलन कंपनी में जौब भी करती हूं. मैं दिखने में बेहद फिट हूं और इसका कारण यह भी है कि मेरे पति और मैंने कोई बच्चा प्लान नहीं किया था और उसके पहले ही वे चल बसे. कोई मुझे देख कर मेरी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. मेरे औफिस में एक लड़का है जो मुझे काफी अच्छा लगता है. उसकी उम्र मुझसे 5 साल छोटी है यानी वे 28 साल का है. हम दोनों औफिस के बाद एक दूसरे से मिलने लगे और मिलते मिलते हम तब एक दूसरे के करीब आ गए हमें पता ही नहीं चला. वह चाहता है कि मैं उसके साथ होटल चलूं और हम सैक्स करें और वह यह भी कहता है कि वो मुझसे शादी करना चाहता है. मैंने उसे अपनी सारी कहानी बताई हुई है उसके बावजूद वह कहता है कि मैं अपने घरवालों को मना लूंगा. तो क्या मुझे उसके साथ संबंध बना लेने चाहिए ?

जवाब –

आपके पति का डेथ हो चुका है और आपके सामने अभी पूरी जिंदगी पड़ी है तो ऐसे में किसी से प्यार करना कोई गलत बात नहीं है. आप कब तक एक विधवा की जिंदगी गुजारेंगी. अगर आपके सास ससुर आपको बेटी की तरह रखते हैं तो उन्हें भी इस बात से कोई एतराज नहीं होना चाहिए लेकिन हो सकता है वे आपके संबंध को ना अपना पाएं.

अगर वे लड़का आपके साथ फिजिकल होना चाहता है तो पहले आप उसे कहिए कि वे अपने घर में बात करे और सारी कहानी बता दे क्योंकि हो सकता है उसके घरवाले बाद में इस रिश्ते के लिए मना कर दे. आपको इस समय भावनाओं में नहीं बहना है क्योंकि आजकल विधवा विवाह समाज में स्वीकार किया जा रहा है हो सकता है कि आपके रिश्ते को भी मंजूरी मिल जाए

यह समाज बातें तो काफी बड़ी बड़ी करता है लेकिन वक्त आने पर बदल भी जाता है. हो सकता है लड़का आपसे सच्चा प्यार करता हो और उसके घरवाले इस रिश्ते के लिए मान भी जाते हैं तो क्या आप अपने सास ससुर को मना पाएंगी. ऐसा भी हो सकता है कि वे लड़का आपसे फिजिकल होने के लिए ही शादी की बात कर रहा हो और उसका मतलब निकलने के बाद वे घरवाले नहीं मान रहे ऐसा बहाना बना दे. हर बात गहराई से सोचने के बाद ही आप कोई निर्णय लीजिए.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Physical Relationship

Unromantic Partner: मैं जितनी सैक्सी और रोमांटिक हूं मेरे पति उतने ही अनरोमांटिक है

Unromantic Partner: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं पानीपत की रहने वाली हूं और मेरी उम्र 24 साल है. हाल ही में मेरे घरवालों ने मेरी शादी एक ऐसे लड़के से करवाई है जो बहुत ही ज्यादा पुराने खयालातों का है. मैं शुरू से ही काफी मौडर्न रही हूं और मेरा फ्रैंड सर्कल भी काफी मौडर्न है. मुझे कई बार तो अपने पति को अपने दोस्तों से मिलवाने में भी शर्म आती है. मैं दिखने में सैक्सी लगती हूं वहीं मेरे पति बहुत ही नौर्मल कपड़े पहनते हैं. मुझे घूमने का भी काफी शौक है पर मेरे पति तो ज्यादातर टाइम घर पर रहना और घरवालों के साथ रहना पसंद है. हमारी सैक्स लाइफ भी काफी बोरिंग है मैं चाहती थी कि मेरा पति इतना रोमांटिक हो कि रोज नए नए तरीकों से मेरे साथ रोमांस करे और सैक्स में भी नई पोजीशन्स ट्राई करे लेकिन जिससे मेरी शादी हुई है वे बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं है और बस घर आकर खाना खाके बहुत ही कैजुअल तरीके से सैक्स करते हैं और सो जाते हैं. मैं कभी भी नहीं चाहती थी कि मेरा पति इतना अनरोमांटिक हो. आप ही बताइए कि मुझे क्या करना चाहिए.

जवाब –

अगर आप इतने ही मौडर्न हैं और नई सोच रखते हैं तो शादी से पहले आपको पता लगाना चाहिए था कि आपका होने वाला पति कैसा है और उसकी पसंद नापसंद क्या है. खैर, अब आपकी शादी हो चुकी है और पार्टनर्स को एक दूसरे के लिए थोड़ा चेंज होना पड़ता है.

आप अपने पति से खुल कर बात कीजिए और उन्हें बताइए कि आपको क्या क्या चीज़ें पसंद है. अगर आप चाहती हैं कि आपका रिश्ता अपने पति के साथ मजबूत हो, तो आपको थोड़ा खुद चेंज होना पड़ेगा और थोड़ा अपने पति को चेंज करना पड़ेगा.

आप जितना हो सके अपने पति को अपने साथ घूमने के लिए मनाएं क्योंकि बाहर निकल कर जब आपके पति माहौल देखेंगे तो उन्हें समझ आएगा कि उनको थोड़ा चेंज होने की जरूरत है और आप दोनों ट्रिप्स पर भी जा सकते हैं जिससे कि आप एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पैंड कर सकें और एक दूसरे को समझ सकें.

थोड़ा सा आप भी अपने अंदर चेंज लाइए और हर बात पर भी अपने पति से जिद ना करें आपको भी उन्हें समझना है और उनके हिसाब से भी थोड़ा बहुत अपने आप को ढालना है. जो कुछ भी आप शादी से पहले करते थे जरूरी नहीं है कि वे सब आपको करने को मिले तो थोड़ा आप चेंज हो जाएं और थोड़ा अपने पति को कर दें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Unromantic Partner

Sexual Problem: मेरी पत्नी में से काफी स्मैल आती है जिसकी वजह से मैं उसके करीब नहीं जा पाता

Sexual Problem: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं गुरूग्राम का रहने वाला हूं और मेरी उम्र 29 साल है. मेरी शादी हुए 3 साल हो चुके हैं और हमारा एक बेटा भी है. हमारे घर में मेरे मांबाप, मैं, मेरी पत्नी और हमारा बेटा है. शादी के शुरूआती दिनों में तो सब सही चला लेकिन धीरे धीरे हमारी सैक्स लाइफ खराब होती चली गई. मेरी पत्नी को ज्यादा मेकअप करना और प्रोडक्ट्स लगाना पसंद नहीं है लेकिन मैं चाहता हूं कि वे अच्छे से मेकअप करे, पर्फ्यूम लगाए ताकी मेरा उसके साथ रहने का और रोमांस करने का मन करे. मैं जब भी औफिस से आता हूं तो मन करता है कि उसके साथ बैठूं और बातें करें लेकिन वे सारा दिन किचन के काम में लगी रहती है जिसकी वजह से पसीने की बदबू आने लगती है. मैंने उसे कई बार समझाया कि शाम के समय थोड़ा बहुत पर्फ्यूम लगाया करे लेकिन वे समझती नहीं है और मेरे कुछ बोलने पर बुरा मान जाती है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं.

जवाब –

आप अपनी जगह बिल्कुल ठीक हैं. रोमांस करने का मन भी तब करता है जब आपका पार्टनर फूलों की तरह महक रहा हो और अच्छे से कपड़े पहन कर सजा हो. हो सकता है आपकी पत्नी शुरू से ही हाउसवाइफ रही है जिस कारण उन्हें यह मेकअप करना और बाकी प्रोडक्ट्स लगाना पसंद ना हो या उन्हें आता ही ना हो.

ऐसे में आप उन्हें बिठा कर प्यार से समझा सकते हैं कि किचन का काम निपटा कर आपके आने से पहले वे नहा लिया करे और आप उन्हें कहीं बाहर घूमाना शुरू करें. बाहर घूमने जाने की बात सुन कर हो सकता है वे अच्छे से तैय्यार होना स्टार्ट कर दे और वे बाहर निकल कर बाकी लड़कियों को देखेंगी तो खुद समझ जाएंगी.

आप उन्हें एक अच्छा सा पर्फ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं और उन्हें प्यार से कह सकते हैं कि आपको इस पर्फ्यूम की खुशबू बहुत पसंद है तो जब भी आप औफिस से आने वाले हों तो वे नहा कर पर्फ्यूम लगा लिया करे. आप जितना हो सके अपनी पत्नी को घूमाने नई नई जगह लेकर जाएं जिससे कि उन्हें बाहर के माहौल का पता चले और उनका तैय्यार होने का खुद मन करे.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Sexual Problem

Arranged Marriage: मेरी मां मेरी शादी जबरदस्ती एक विधुर से कराना चाहती है

Arranged Marriage: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं 24 साल की लड़की हूं और दिल्ली में रहती हूं. हमारे पड़ोस में एक 40 साल का विधुर रहता है. उस की पत्नी को मरे 5 साल हो गए हैं. उस की कोई औलाद नहीं है. उस आदमी का रिश्ता मेरे लिए आया है. मेरी मां को वह आदमी पसंद है, क्योंकि उस की राशन की दुकान है और आगेपीछे कोई नहीं है. मां को लगता है कि शादी के बाद मैं उन की नजरों के सामने रहूंगी और मुझे कोई काम भी नहीं करना पड़ेगा. पर मैं उस आदमी से शादी नहीं करना चाहती, क्योंकि मैं एक लड़के से प्यार करती हूं जो किराए की कैब चलाता है. वह 28 साल का और मेरा बहुत खयाल रखता है. मैं अपनी मां को कैसे समझाऊं, क्योंकि उन पर तो उस विधुर के साथ मेरी शादी कराने का जुनून सवार है? मेरे पिताजी को इस सब से कोई मतलब नहीं है. वे शराबी हैं और अपनी कमाई शराब में उड़ा देते हैं. मैं क्या करूं?

जवाब –

आप की मां जमाना देख कर घबरा गई हैं और विधुर से आप की शादी करा कर अपना पिंड छुड़ाना चाह रही हैं. आप को वे अपनी आंखों के सामने भी रखना चाहती हैं. ये दोनों काम मुमकिन हैं, बशर्ते आप अपने बौयफ्रैंड को उन से मिलवा कर उन्हें वही गारंटी दे सकें, जो उन्हें उस अधेड़ विधुर में दिख रही है.

राशन की दुकान से आमदनी ठीकठाक हो जाती है, इसलिए भी मां ऐसा चाहती हैं और आप की राय नहीं ले रही हैं. किराए की कैब से भी गुजरबसर करने लायक आमदनी हो जाती है. अगर आप भी कोई कामधाम करने लगें, तो इनकम और बढ़ेगी ही, इसलिए मां को सच बता कर उन्हें मनाने की कोशिश करें. वे न मानें तो अलग हो कर अपने प्रेमी से शादी कर लें, तभी आप खुश रह पाएंगी.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Arranged Marriage

Office Romance: एक लड़की मेरे साथ डेट पर जाने की जिद कर रही है

Extra-Marital Affair: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मेरी उम्र 27 साल है. मैं नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता हूं. हमारी कंपनी में माहौल तो बहुत अच्छा है, पर एक दिक्कत यह है कि एक लड़की पिछले कुछ दिनों से मेरे पीछे पड़ी है. वह चाहती है कि हम दोनों डेट पर जाएं. वह लड़की दोस्त की तरह तो अच्छी है, पर जब वह डेट पर चलने की बात करती है, तो बहुत ज्यादा बोल्ड बातें करने लगती है. वह कपड़े भी काफी सैक्सी पहनती है. जबकि मैं सिर्फ अपनी गर्लफ्रैंड के साथ ही डेट पर जाना चाहता हूं. वह लड़की रोज जोर देती है, पर मैं टाल देता हूं. मैं उस से पीछा छुड़ाना चाहता हूं. आप ही बताइए कि मैं क्या करूं?

जवाब –

औफर बुरा नहीं है, लेकिन लगता है कि आप के अंदर ही कशमकश चल रही है कि मलाई बर्फी तश्तरी में सजी रखी है, इसे खाऊं या न खाऊं. डेट पर जाने का मतलब हमेशा रोमांस या हमबिस्तरी नहीं होता, इसलिए डरें नहीं. एक अच्छे दोस्त की तरह एकाध बार उस लड़की के साथ डेट पर जाएं, जिस से उसे तसल्ली हो जाए. वह कोई बेजा हरकत या मांग करे तो उसे समझाएं. हां, अगर आप की गर्लफ्रैंड है, तो उसे सारी बात बता दें. मुमकिन है कि वह आप को लड़कियों की इस सोच के बारे में इफरात से बता पाए.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Extra-Marital Affair

Extra-Marital Affair: मेरी पत्नी काफी सैक्सी है, मुझे लगता है उसका अफेयर चल रहा है

Extra-Marital Affair: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं देहरादून का रहने वाला हूं और मेरी उम्र 28 साल है. हाल ही में मेरे घरवालों ने मेरी शादी एक ऐसी लड़की से कराई है जो दिखने में बेहद ही मौडर्न और सैक्सी है. जब मैंने उसे पहली बार देखा तो मैं बस उसे देखता ही रह गया. उस जैसी हसीन और सैक्सी लड़की मैंने पहले कभी नहीं देखी थी. हमारे घर में किसी ने जौब नहीं की क्योंकि परदादा के जमाने से ही हमारे परिवार के लोग बिजनेस करते रहे हैं. अब मैं और मेरे पिताजी दोनों साथ में बिजनेस करते हैं और पैसों कि कोई कमी नहीं है. शादी के बाद मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि वह जौब करना चाहती है क्योंकि शादी से पहले भी वह जौब ही करती थी और उसे हर समय घर में रहना नहीं पसंद. मैंने उसे कई बार समझाया कि उसे जौब करने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन वह नहीं मानी और जौब ज्वाइन कर ली. अब वह रोज सुबह तैय्यार होकर अपने औफिस जाती है. जब वह तैयार होती है तो ऐसा लगता है मानो औफिस में नहीं बल्कि पार्टी में जा रही हो. कई बार तो शाम को उसे वापस कोई लड़का भी छोड़ने आता है और पूछने पर बताती है कि वह उसके साथ काम करता है. मुझे ऐसा लगता है कि मेरी पत्नी का अफेयर चल रहा है तभी वह इतना सैक्सी बनकर औफिस जाती है. मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं.

जवाब –

जैसा कि आपने बताया कि आपकी पत्नी काफी मौडर्न और खुले विचारों वाली है तो ऐसे में आपकी पत्नी का जौब करने का फैसला कोई गलत नहीं है. आजकल हर लड़की चाहती है कि वे इन्डिपेन्डेन्ट बने और अपना खर्च खुद निकाल पाए. अगर आपकी पत्नी शादी से पहले भी जौब करती थी, तो हो सकता है सच में उन्हें घर में रहना पसंद ना हो. आप उनके जौब करने के फैसले को गलत नहीं ठहरा सकते.

जब भी हम किसी औफिस में होते हैं तो वहां हमें कई ऐसे लोग मिलते हैं जिससे हमारी दोस्ती हो जाती है. आप इस समय सिर्फ इन्सिक्योर हो रहे हो क्योंकि आप जानते हो कि आपकी पत्नी दिखने में बेहद खूबसूरत और सैक्सी हो तो उसका अफेयर औफिस के उस लड़के से होगा लेकिन हो सकता है ऐसा ना हो, तो अपनी पत्नी को कुछ भी कहने से पहले सोच लें क्योंकि बिना किसी सबूत के बोलना आपका रिश्ता खराब कर सकता है.

आपको अपनी पत्नी पर भरोसा करना होगा और जब तक आप अपनी आंखों से कुछ खुद ना देंख लें तब तक अपनी पत्नी पर इल्जाम मत लगाइएगा. आप अपनी पत्नी से प्यार से बोल सकते हैं कि उस लड़के से आपको भी मिलवाए और आप उस लड़के से मिलकर यह अनुमान लगा सकते हैं कि वह लड़का कैसा है या उसकी क्या नीयत है क्योंकि हो सकता है कि आपकी पत्नी अपनी जगह बिल्कुल ठीक हो और वह लड़का सही ना हो. आपको इस मामले को जोश से नहीं बल्कि होश से संभालना होगा.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Extra-Marital Affair

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें