औनलाइन शौपिंग का क्रेज बढ़ गया था. लोगों की जरूरतें ही औनलाइन पूरी होने लगी. इसलिए आज हर कोई औनलाइन फूड और शौपिंग जरूर करता है, लेकिन इस सर्विस के चलते ये भी देखा गया है कि डिलीवरी करने वाले बौय्ज अक्सर धोखा कर जाते है. कई ऐसे केस सुनने को मिलते है जो कि औनलाइन डिलीवरी से भोरासा ही उठा देते है. लेकिन जरूरी है कि हम ऐसे डिलीवरी बौय्ज से सतर्क रहे.
View this post on Instagram
तो जानिए ऐसे ही घटनाएं जो डिलीवरी बौय्ज की हरकतों पर पर्दाफाश करती है.   
– खाना देकर डिलीवरी बौय ने चुरा लिए महंगे जूते
डिलीवरी बौय की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. ये हरकत सारी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. इसमे डिलीवरी बौय घर से बाहर से महंगे जूते चुराते हुए नजर आ रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में आया था, कि कैसे एक डिलीवरी करने आया घर के बाहर से चोरी कर रहा है. ये वायरल वीडियो गुरुग्राम के फ्लैट का बताया गया था. तो डिलीवरी बौय की इस हरकत बचकर रहना जरूरी है और आप सतर्क रहें.
– ZOMATO ने आर्डन कंफर्म करके नहीं पहुंचाए मोमोस, महिला ने किया केस
फूड डिलीवरी ऐप्स को लेकर अजीबो गरीबे खबरें आती रहती हैं. सोशल मीडिया पर इनसे जुड़ी चीजें खूब वायरल होती हैं. कुछ ऐसी ही एक स्टोरी बेंगलुरू से आई है. चंद मिनटों में और्डर की डिलीवरी का दावा करने वाली ऐप जोमैटो के लिए एक और्डर जब महंगा पड़ गया है. दरअलस, एक महिला ने कुछ दिन पहले जोमैटो पर मोमोज और्डर किया था. और्डर कंफर्म भी हुआ लेकिन, उसका यह और्डर डिलीवर नहीं हुआ. जिसके बाद महिला ने कोर्ट में केस कर दिया. कोर्ट ने पाया कि जोमैटो ने डिलीवरी कराने में गड़बड़ी की है. इस वजह से कस्टमर को परेशान होना पड़ा. फिर कोर्ट ने जोमैटो पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया. 
– और्डर लेने से इनकार करने पर Zomato Delivery Boy ने लड़की को मारा मुक्का
कोरोना संकट के बीच औनलाइन फूड डिलिवरी का चलन इन दिनों तेजी से बढ़ा था. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया. शेयर किए गए इस वीडियो में बेंगलुरु की ब्यूटी इंफ्लूएंसर हितेशा चंद्राणी ने जोमैटो डिलिवरी बौय पर फिजिकली अब्यूज करने के आरोप लगाए हैं. हितेशा चंद्राणी नाम की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में वे लगातार रो रही हैं और उनकी नाक से खून निकल रहा है.
– रिव्यू खराब देने पर डिलीवरी बौय ने महिला को कहा ‘मौत का इंतजार करो’
एक मामला ऐसा भी सामने आया था जब एक महिला को रिव्यू देना खराब पड़ गया. सर्विस पर खराब रिव्यू देने के कारण एक फूड डिलीवरी बौय महिला के पीछे पड़ गया. वो उसके घर के बाहर डंडा लेकर खड़ा हो गया और जहर देने की धमकी देने लगा. इस घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे शेयर भी किया.



 
                
            
