पीके (P.K.), शुद्ध देसी रोमांस (Shuddh Desi Romance), केदारनाथ (Kedarnath), एमएस धोनी द अन्टोल्ड स्टोरी (MS Dhoni : The Untold Story), जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी कमाल की अदाकारी से सबका दिल जीतने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) हमारे बीच अब नहीं रहे. 14 जून यानी कि रविवार को सुशांत ने अपने मुंबई वाले घर में आत्महत्या कर ली. हालांकि सुशांत सिंह ने आत्महत्या क्यूं की ये बात तो किसी को नहीं पता लेकिन खबरों की माने तो वे काफी समय से डिप्रेशन में थे.
ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर किया हॉट फोटोशूट, देख कर उड़े फैंस के होश
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के अचानक हुए इस निधन की वजह से पूरा बौलीवुड इस समय काफी दुखी है और हर एक्टर/एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं. ऐसे में ना सिर्फ बौलीवुड इंडस्ट्री के लोग बल्कि क्रीकेट दुनिया से जुड़े खिलाड़ी भी काफी दुखी हैं. इसी कड़ी में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), इरफान पठान (Irfan Pathan) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और उनके लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्विटर के जरिए ट्वीट करके लिखा कि,- “सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की खबर सुनकर मैं काफी हैरान रह गया हूं. वे एक जवान और शानदार एक्टर थे. मैं उनकी फैमिली और परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.”
Shocked and sad to hear about the loss of Sushant Singh Rajput.
Such a young and talented actor. My condolences to his family and friends. May his soul RIP. 🙏 pic.twitter.com/B5zzfE71u9— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 14, 2020
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद कर लिखा,- “कोई मुझसे कह दो कि यह खबर फेक है. मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत अब नहीं रहे. यह बहुत ही दुखद खबर है.”
Plz tell me this is a fake news.. Cant believe Sushant Rajput is no more..Condolence to the family🙏🙏 Very sad #ripsushantsinghrajput pic.twitter.com/wjCK77aq3t
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 14, 2020
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस गाने पर डांस कर जीता फैंस का दिल, देखें Video
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट कर लिखा,- “मैं सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर सुन काफी हैरान हूं. यह खबर वाकई काफी दुखद है. मेरा दिल उनके परिवार वालों के साथ है.”
I’m deeply shocked and saddened to hear about the suicide of #SushantSinghRajput my heart goes out for his family
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 14, 2020