कोरोना महामारी के चलते लोग अपने घरों में कैद होकर रह गयें हैं. इस दौर में लोगों के सामने देश दुनियाँ की खबरों पर नजर रखने के साथ ही मनोरंजन के साधनों पर भी ग्रहण लग चुका है. सरकार भले ही अखबार पत्रिकाओं के छपने पर पाबन्दी न लगाने की बात कर रही हो लेकिन आवागमन के साधनों पर पाबन्दी लगने के चलते अखबार पत्रिकाओं सर्कुलेशन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. वहीँ सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर सिनेमाहालों के खुलने पर लगाए गए पाबन्दी नें नई फिल्मों की रिलीजिंग को भी लटका रखा है. टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक शूटिंग बंद होने से रिपीट टेलीकास्ट हो रहें हैं. बार-बार रिपीट हो हो रहे धारावाहिकों को देख कर लोग अब ऊबनें लगें हैं. ऐसे में अब लोग डिजिटल प्लेटफार्म पर पैसे खर्च कर मनोरंजन के साधनों की तलास करने के साथ ही पत्रिकाओं और अख़बारों को सब्सक्राइब कर रहें हैं.
पत्रिकाओं और अखबारों के साथ ऑनलाइन मूवी दिखाने वाले प्लेटफार्म पर यूजर्स की संख्या में आया उछाल
लोग घर बैठे खबरों और कहानियों को पढने के साथ ही देश दुनियां पर नजर रखने के लिए अब पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफार्म पर निर्भर नजर आ रहें हैं. जिससे मनोरंजन मिलनें के साथ ही अपडेट जानकारियां भी मिल पा रहीं हैं. डिजिटल प्लेटफार्म पर बढ़ रहे खर्चों को देखते हुए बीते कुछ दिनों से पत्रिकाओं और अखबारों नें पाठकों के लिए मुफ्त सेवा पर पाबंदियां लगा दिया है. और मामुली शुल्क पर लोगों को मासिक और वार्षिक आधार पर सब्सक्राइब करने का ऑफर दे रहें हैं. जिसे सब्सक्राइब कर पाठक पूरी तरह से उस डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग पढ़ने के लिए कर सकतें हैं.
ये भी पढ़ें- #Coronavirus: सरकार पर भरोसे की कमी है आइसोलेशन सेंटर से डर की वजह
दिल्ली प्रेस के पत्रिकाओं की अगर बात की जाए तो LOCKDOWN के दौरान इसके डिजिटल प्लेटफार्म पर पाठकों की संख्या में तेजी से उछाल आया है. दिल्ली प्रेस अभी भी सरस सलिल और गृहशोभा के डिजिटल प्लेटफार्म को पाठकों के लिए मुफ्त में पढने के लिए उपलब्ध करा रखा है. केवल सरिता डिजिटल के लिए मासिक और वार्षिक आधार पर मामूली शुल्क लिया जा रहा है. जिसे लोग पैसे खर्च कर न केवल सब्सक्राइब कर रहें हैं बल्कि पढ़ने के लिए पूरा समय भी दे रहें हैं.
इन डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये लोग बेहतरीन वेब सीरीज और नई फिल्मों का लुत्फ तक उठा रहे हैं. इस समय लोग टीवी की जगह नेटफ्लिक्स, एमजॉन प्राइम, वूट, जी 5 जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पैसे खर्च कर फिल्मों का मजा ले रहें हैं. इसके अलावा एमजॉन और नेटफ्लिक्स पर वायरस से जुड़ी फिल्मों को दिखाए जाने की होड़ मची हुई है. जिसे देखने के लिए दर्शक पैसे खर्च करनें में ज़रा भी पीछे नहीं हैं यही कारण है. जिससे इनके सब्स्क्रिबर्स की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है.
डिजिटल प्लेटफौर्म के सस्ते प्लान का उठाएं लाभ नहीं तो चुकता करने होंगे अधिक पैसे
अक्सर यह देखा जाता की जब किसी चीज की मांग में बढ़ोतरी होती है तो उसके रेट भी बढ़ जातें हैं. लेकिन इन सबसे इतर डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये लोगों को खबरें, कहानियाँ, लेख, वेबसीरीज, कराने वाले लोगों नें अपने सब्स्क्रिप्सन शुल्क में भारी कटौती की है. लॉक डाउन के दौरान सिनेमा के साथ-साथ अख़बार और पत्रिकाओं के सबस्क्रिप्सन शुल्क में भारी कमी देखने को मिल रही है. लोगों को खबरें,कहानियाँ और मूवी दिखाने वाले डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़े लोगों का कहना है की वह इस लॉक डाउन में कम पैसे में लोगों का मनोरंजन करने और अपडेट ख़बरें पहचानें के लिए संकल्पबद्ध हैं जिसका लाभ लोगों को उठाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Lockdown ने बिगाड़े किसानों के हालात, खेतों में पड़ी सड़ रही हैं फसलें
दिल्ली प्रेस की सर्वाधिक पसंद की जाने वाली पत्रिका सरिता ने भी स्पेशल ऑफर का प्लान अपने पाठकों के लिए जारी किया. इस प्लान के तहत पाठक को साल भर के लिए 600 रूपये की जगह केवल 149 रूपये और एक महीने के लिए 50 रूपये की जगह मात्र 29 रूपये सब्सक्राइब करने के लिए खर्च करनें होंगे. सबस्क्राइब करने के बाद सरिता अपने सभी लेख और कहानियां सबस्क्राइब करने वाले पाठक के लिए मुहैया कराता है. कई अखबारों ने अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर भी अपने सब्स्क्रिप्सन शुल्क में भारी कटौती की है.
इसी के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर पैसे खर्च कर मूवी देखने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है इसका एक कारण शुल्क लेकर डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये मूवी और वेबसीरीज दिखाने वाली वेबसाइटों द्वारा भारी कटौती किया जाना भी है.
अगर आप भी हो रहें हो बोर तो आज ही करें सबस्क्राइब
अगर आप भी लौक डाउन (LOCKDOWN) में घर बैठे बोर हो रहें हैं तो बेहतरीन कहानियों और लेखों के साथ ही मन पसंद मूवी, वेबसीरीज देखनें के लिए डिजिटल प्लेटफार्म का सहारा ले सकतें हैं और इस लौक डाउन में दिए जा रहे औफर का लाभ उठा सकतें हैं.
सरिता का लिंक-
https://www.sarita.in/subscribe
सरस सलिल का लिंक-
https://www.sarassalil.in/
गृहशोभा का लिंक-
https://www.grihshobha.in/
चम्पक-
द कैरेवान का लिंक-
https://caravanmagazine.in/subscribe
मोटरिंग वर्ल्ड-