Physical Relation: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मैं 26 साल की हूं. अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है. पर मेरा एक बौयफ्रैंड है, जो दूसरे शहर में रहता है. वह हफ्ते में एक बार मुझे अपने पास बुलाता है और अपने दोस्त के कमरे में मेरे साथ जिस्मानी रिश्ता भी बनाता है. पर पिछले कुछ समय से मुझे महसूस हो रहा है कि उस का अपने शहर में भी किसी दूसरी लड़की के साथ चक्कर चल रहा है.
मेरी एक सहेली उसी शहर में रहती है. क्या मैं अपनी सहेली की मदद से यह कंफर्म करूं कि मेरा बौयफ्रैंड कहीं दूसरी जगह तो मुंह नहीं मार रहा है? पर, अगर यह बात गलत साबित हुई, तो मैं खुद को कभी माफ नहीं कर पाऊंगी. मैं क्या करूं?
जवाब –
सहेली के जरीए कंफर्म करने से आप को कुछ हासिल नहीं होगा. अगर आप का बौयफ्रैंड कहीं और मुंह मार भी रहा है, तो आप उस का क्या बिगाड़ लेंगी. उस पर बेवफाई का इलजाम लगाएंगी, चिल्लाएंगी, रोएंगी और बनाए गए जिस्मानी रिश्तों की दुहाई देंगी कि हाय, मैं लुट गई. जवाब में वह कहेगा कि मैं ने कोई रेप तो नहीं किया था, जो भी हुआ हम दोनों की रजामंदी से हुआ.
अब सोचिए यह कि उस का दिल आप से उचटा क्यों? अगर किसी वजह से उचट ही गया है, तो दोबारा जोड़ने की कोशिश कीजिए. बात न बने, तो चुपचाप इसे बुरा हादसा समझ कर भूल जाइए और नया कोई बौयफ्रेंड ढूंढ़ कर मौजमस्ती, टाइमपास या शादी जो भी करना है, कीजिए.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.