Love Story : मजहब की दीवारें कितनी भी ऊंची और मजबूत क्यों न हों, प्यार का बुलडोजर उन्हें आसानी से गिरा ही देता है. प्यार अंधा नहीं होता, बल्कि वह सबकुछ देखता है और यकीन की पटरी पर अपनी रफ्तार पकड़ता है.

जटपुर का बाशिंदा लाखन जाट 42 साल का हट्टाकट्टा किसान था. उस का हंसताखेलता परिवार था. 2 जवान होते बेटे नरेंद्र और सुरेंद्र और एक 15 साल की बेटी थी, जिस का नाम माधवी था.

लाखन दूध पीने का बड़ा शौकीन था. इस के लिए उस ने मुर्रा नस्ल की एक नई भैंस खरीदी थी. लाखन की पत्नी सुलोचना उस भैंस की खूब सेवा किया करती थी.

एक दिन सुलोचना उस भैंस को नहला रही थी, तभी उस भैंस का पैर पानी से भरी बालटी से टकराया और वह हड़बड़ा गई. इसी हड़बड़ाहट में सुलोचना भैंस से टकरा कर फिसल गई और उस के कूल्हे में गंभीर चोट लग गई.

लाखन ने सुलोचना का खूब इलाज कराया, लेकिन केस बिगड़ने के चलते उसे बचाया न जा सका.

सुलोचना के गुजरने पर लाखन के सामने बड़ी समस्या पैदा हो गई. जब तक सुलोचना थी, लाखन को घर की कोई चिंता न थी, पर अब घर कौन संभाले?

माधवी ने रसोई संभालने की कोशिश की, लेकिन अभी वह इस काम में इतनी कुशल नहीं थी. अभी उस की पढ़नेलिखने की उम्र थी और लाखन माधवी को और आगे पढ़ाना चाहता था.

लाखन ने बड़े बेटे नरेंद्र का ब्याह करने का फैसला किया, पर घर में नईनवेली बहू के आने पर लाखन का
घर के अंदर आनाजाना तकरीबन बंद सा हो गया. वह अपनी बैठक तक सिमट कर रह गया. वहीं उस का भोजनपानी आ जाता. इस से वह अपनेआप को अलगथलग और अकेला महसूस करने लगा.

लाखन के गांव का ही शकील धोबी के घर उस का उठनाबैठना था. वह अपने कपड़े वहीं धुलवाता था.

शकील से उस की पुरानी जानपहचान थी. शकील पहले से ही गांवभर के कपड़े धोता आ रहा था.

नए जमाने में वाशिंग मशीन आने पर भी शकील अब भी गांव की जरूरत बना हुआ था. भारी कपड़े अभी भी उस के पास धुलने के लिए लाए जाते थे. उस ने घर में ही कपड़े इस्तरी करने की दुकान भी खोल ली थी.

शकील के इस काम में उस की बेटी शबनूर भी हाथ बंटाती थी. शबनूर से बड़ी 3 बेटियों की शादी शकील पहले ही कर चुका था. शबनूर को सब ‘शब्बो’ कह कर पुकारते थे. वह भी शादी के लायक हो चुकी थी.

शकील की बेटियां लाखन को चाचा कहती थीं. जब से सुलोचना नहीं रही थी, तब से लाखन का अकेलापन उस को भीतर ही भीतर कचोटता था.

हालांकि, लाखन का अपना परिवार था, लेकिन इस उम्र में पत्नी के गुजर जाने का अहसास और उस की कमी वही जानता है, जिस ने यह दर्द झेला हो.

इस उम्र में विधुर होने पर आदमी न इधर का रहता है और न उधर का. शादी की उम्र निकल चुकी होती है और पत्नी के बिना काम भी नहीं चलता. पका आम या तो गिरता है या फिर सड़ता है.

शब्बो भी जानती थी कि लाखन चाचा अब अपनेआप को अकेला सा महसूस करते हैं. उस की उम्र भी किसी साथी की चाहत में थी. दोनों ही कुदरत की मांग के मुताबिक जरूरतमंद थे. दोनों की आंखें कब लड़ गईं, कब दोनों के दिलों में प्यार का बीज फूट गया, पता ही नहीं चला.

अब लाखन और शबनूर को एकदूसरे का इंतजार रहता था. एकदूसरे से मिले बिना उन्हें चैन नहीं मिलता था.

लाखन उम्रदराज होने के चलते समुद्र सा शांत था, लेकिन शब्बो का मन तो चंचल था. वह अपने प्यार को ले कर नदी की तरह मचलती, उस का भावुक मन लहरों की तरह ऊंची उछाल मारता. वह चाहती थी कि लाखन उसे अपनी मजबूत बांहों में जकड़ कर खूब प्यार करे. दिन तो किसी तरह से कट जाता, लेकिन रातभर शब्बो लाखन की याद में करवटें बदलती रहती.

लाखन को अपनी इज्जत का डर था, इसलिए वह चाह कर भी शब्बो से संबंध नहीं बना पा रहा था.

आखिरकार शब्बो की शादी का भी समय आ गया. उस की शादी जलालाबाद के दानिश से तय हुई.
दानिश की एक टांग पोलियो से खराब हो गई थी.

शब्बो को जब यह पता चला तो वह बहुत रोई, लेकिन शब्बो को समझा दिया गया कि दानिश जरा सा लंगड़ाता है और एक प्राइवेट फर्म में कोई छोटीमोटी नौकरी करता है.

शब्बो ने लाखन से भी कहा, ‘‘आप तो अब्बू को समझ सकते हैं कि वह लंगड़े आदमी से मेरा निकाह न पढ़वाएं.’’

लाखन शब्बो को दिल से बहुत चाहता था और वह भी इस बात से दुखी था कि शब्बो की शादी किसी लंगड़े से की जा रही है, लेकिन वह शब्बो के घर की माली हालत जानता था और किसी के घर के मामले में दखलअंदाजी नहीं करना चाहता था.

लाखन ने शब्बो से कहा, ‘‘शब्बो, जो तुम्हारे अब्बू कर रहे हैं, सोचसमझ कर ही कर रहे होंगे. क्या पता, दानिश तुम्हारी ?ाली खुशियों से भर दे? वह तुम्हें बेइंतहा चाहेगा.’’

‘‘लेकिन, इस का उलटा हुआ, तो क्या आप मुझे संभालोगे? ’’ शब्बो ने आंखों में आंखें डाल कर पूछा.

शब्बो के दिल की बात होंठों तक आ गई थी. लाखन कहना तो बहुतकुछ चाहता था, लेकिन अपनी उम्र का लिहाज कर उस ने चुप्पी साध ली. उस का दिल कह रहा था कि शब्बो कहीं न जाए. वहीं रहे, उसी के पास.
शब्बो लाखन के कंधे से लग कर खूब रोई. आंसू तो लाखन की आंखों में भी आए. शब्बो लाखन की मजबूरी समझ कर शांत हो गई.

हर बार की तरह लाखन ने इस बार भी शकील की बेटी शब्बो की शादी में खूब मदद की, बल्कि इस बार तो कुछ ज्यादा ही की. वह शब्बो को खुश देखना चाहता था.

शब्बो अपनी ससुराल चली गई. लाखन को लगा जैसे उस की दुनिया उजड़ गई, लेकिन लाखन की तो केवल भावनाओं का संसार ही उजड़ा था, शब्बो की तो पूरी जिंदगी ही तबाह हो गई थी.

शब्बो को ससुराल जा कर पता चला कि दानिश लंगड़ा ही नहीं है, शराब पीने का टैंकर भी है. सुहागरात को भी वह बिस्तर पर नशे में चूर पड़ा रहा और शब्बो ने रात रोरो कर गुजारी. उस के बाद जो उस पर बीती, उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता.

शब्बो ने अपनी आपबीती अब्बू और अम्मी को बताई, लेकिन वे शब्बो को हालात से समझौता करने की बात कह कर चुप हो गए.

लेकिन शब्बो के लिए एक आस बची थी और वह आस थी लाखन. एक दिन मौका पा कर शब्बो ने लाखन से फोन पर बात की.

‘‘कैसी हो शब्बो?’’

‘नरक भोग रही हूं, नरक. ऐसा सुलूक तो किसी के साथ जहन्नुम में भी नहीं होता होगा.’

‘‘यह क्या कह रही हो शब्बो?’’

‘जो कह रही हूं, सच कह रही हूं. याद करो, मैं ने शादी से पहले आप से कहा था कि इस का उलटा हो जाए, तो क्या आप मुझे संभालोगे? समझ लो, उलटे से भी उलटा हो गया. अब अपना वादा पूरा करो.’

‘‘हुआ क्या है, यह तो बताओ?’’

‘जो नहीं होना चाहिए था, वह सब हुआ है. एक ब्याहता के साथ इस से बुरा और क्या हो सकता है.’

‘‘शब्बो, पहेलियां मत बुझाओ, सब साफसाफ बताओ?’’

‘मेरा शौहर दानिश किसी काम का नहीं है. वह नकारा तो है ही, शराबी और बेवकूफ भी एक नंबर का है. उसे इस दुनिया में शराब के सिवा कुछ नहीं चाहिए.’

‘‘क्या दानिश तुम्हारा जरा भी खयाल नहीं रखता?’’

‘खयाल तो वह तब रखे, जब उसे जरा सा होश हो. हर समय नशे में चूर रहता है. उसे शौहर कहने में भी मुझे शर्म आती है.’

‘‘तुम्हारे तीनों देवर और सासससुर… क्या वे भी तुम्हारा खयाल नहीं रखते?’’

तभी लाखन ने फोन पर शब्बो के रोने की आवाज सुनी. शब्बो ने जोकुछ सिसकते हुए कहा, उस से लाखन पर बिजली सी गिरी.

शब्बो ने बताया, ‘खूब खयाल रखते हैं, पर मेरा नाड़ा खोलने का. न दिन देखते हैं, न रात और न ही सुबह या शाम. बस भेडि़ए बन कर नोचने को आ जाते हैं बारीबारी से.’

यह सुनते ही लाखन दहल गया. गुस्से से उस का पूरा शरीर कांप गया. वह बोला, ‘‘यह क्या कह रही हो तुम शब्बो? क्या वह सब से छोटा देवर भी? अभी तो उस की दाढ़ीमूंछ भी ठीक से नहीं आई.’’

‘पता है, क्या कहता है वह?’

‘‘क्या कहता है?’’ लाखन ने बड़े अचंभे से पूछा.

‘कहता है कि भाभी, कल बड़ा मजा आया था. आज और ज्यादा चाहिए.’

यह सुन कर लाखन का दिल मिचला गया. उस का मन हुआ कि अभी जा कर शब्बो के छोटे देवर का टेंटुआ दबा दे. उस ने बड़ी कड़वाहट से कहा, ‘‘क्या तुम ने अपने ससुर से इस की शिकायत नहीं की?’’

अब तो शब्बो फफकने लगी थी. वह रोते हुए बोली, ‘बताने में भी शर्म आती है. मैं उन से क्या शिकायत करूं. वे मेरे बाप की उम्र के और इस उम्र में भी इतने रंगीले और शैतान हैं कि मुझ से चाहते हैं कि मैं उन्हें भी…’

‘‘बस कर शब्बो, बस कर. किन जालिमों में फंस गई हो तुम. किसी को अगर यह सब बताओगी, तो कोई तुम्हारा यकीन भी नहीं करेगा.’’

‘जिस पर बीतती है, वही जानता है,’ शब्बो ने कहा.

‘‘तुम यह सब कैसे सहन कर रही हो? क्या तुम ने कभी इस का विरोध नहीं किया?’’

‘किया था. पहले मुझे कमरे में बंद कर सब ने मुझ पर लट्ठ तुड़ाई की और फिर सब ने जबरदस्ती… मैं तो इन सब को जहर दे कर मार डालना चाहती थी, लेकिन इन कंगलों के यहां तो गेहूं में रखने वाली सल्फास भी नहीं. रोज मजदूरी कर के शाम को राशनपानी ले कर आते हैं.’

लाखन शब्बो के दर्द की हद जान चुका था. मर्दों का जुल्म सुन चुका था. अब उस ने सोचा कि मुसीबत में एक औरत दूसरी औरत के लिए क्या करती है, यह भी जान ले.

लाखन ने कहा, ‘‘शब्बो, क्या तुम्हारी सास भी तुम्हारी कोई मदद नहीं करतीं, वे भी तो एक औरत हैं?’’

‘वह बहरी बस मुरगियों को दाना डालने और उन के दड़बे साफ करने का काम करती है. वह अपने बेटों और आदमी के साथ है. अच्छा है वह औरत है, नहीं तो मुझे एक और मर्द को झेलना पड़ता.’

लाखन को समझ में आ गया था कि नरक कहीं आसमान में नहीं होता, बल्कि धरती पर ही फैला है. शब्बो जो भोग रही है, वह नरक ही तो है.

तब कुछ सोच कर लाखन ने कहा, ‘‘शब्बो, तुम चिंता मत करो. अब चाहे कुछ भी हो जाए, मैं तुम्हें उस नरक से निकाल कर ही रहूंगा. मैं कुछ करता हूं. तुम मुझे कुछ दिन बाद फिर फोन करना. मेरा फोन करना ठीक नहीं रहेगा.’’

‘ठीक है, मैं वैसे ही करूंगी, जैसा आप कहते हैं. बस, मुझे अब न जाने क्यों आप पर ही भरोसा है? मैं तो मौका देख कर यहां से भाग जाती, लेकिन मुझे पनाह देने वाले तो मेरे मांबाप भी नहीं. मैं क्या करूं… आप को मैं अलग से मुश्किल में डाल रही हूं,’ कह कर शब्बो फिर से सिसकने लगी.

‘‘शब्बो, अब तुम्हें किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है. तुम ने मुझे किसी मुश्किल में नहीं डाला है, बल्कि तू ने अपना समझ कर मुझ से अपने दिल की बात कही है. अपना ही अपनों के काम आता है. मैं तुम्हें पनाह भी दूंगा और अपनाऊंगा भी. अब फोन रखो और बेफिक्र हो जाओ.’’

यह सुन कर शब्बो को बड़ी तसल्ली हुई. उसे लाखन पर पूरा यकीन था. आखिर प्यार भरोसे का ही तो नाम है.

लाखन ने बहुत सोचविचार किया. उसे पता था कि शब्बो को बचाने के लिए उसे कई कुरबानियां देनी पड़ेंगी. उसे अपना घरपरिवार, गांव सब छोड़ना पड़ेगा. बिरादरी वाले उस पर थूथू करेंगे, लेकिन वह जानता था कि प्यार कुरबानी मांगता ही है और इस से भी बड़ी बात तो यह थी कि वह जालिमों के चंगुल से एक अबला को बचाने जा रहा था.

अगर शब्बो खुश रहती तो लाखन को यह सब करना ही क्यों पड़ता? उस ने तो खुशीखुशी शब्बो की शादी करा दी थी. वह यह भी जानता था कि कुछ कट्टरपंथी इसे सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश करेंगे, लेकिन लाखन ने भी अब कठोर फैसला कर लिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह शब्बो को उस नरक से निकाल कर ही दम लेगा. वह किसी भी कीमत पर शब्बो का भरोसा टूटने नहीं देगा.

इस के लिए लाखन ने एक काबिल वकील से बात की. वकील ने कहा, ‘‘लाखन साहब, यह बड़ा रिस्की मामला है. अगर शबनूर ने आप का साथ न दिया और उस ने अदालत में गलत बयानबाजी कर दी, तो आप को लेने के देने पड़ जाएंगे. आप को जेल भी हो सकती है.’’

‘‘वकील साहब, अब जो होगा देखा जाएगा. मैं ने शब्बो से जो वादा किया है, उस को निभा कर रहूंगा. उस ने मुझ पर भरोसा किया है, तो मैं उस भरोसे पर खरा उतर कर दिखाऊंगा.’’

‘‘देख लो, लाखन साहब. भावनाओं में मत बहो. इस मामले में आप जीत भी गए, तो आप को बहुतकुछ गंवाना पड़ेगा. परिवार, इज्जत, सबकुछ.’’

‘‘वकील साहब, आप तो बस अपनी कार्यवाही को अंजाम देना. और हां, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील साहब से भी बात कर के रखना. बाकी मुझ पर छोड़ दो.’’

‘‘कानूनी कार्यवाही की चिंता मत करो. वह तो सब मैं संभाल लूंगा. बस, मैं तो आप को आगाह कर रहा था.’’

वकील और लाखन ने अपनीअपनी कमान संभाल ली थी. इस के बाद जैसे ही शब्बो का फोन लाखन के पास आया, तो लाखन ने कहा, ‘‘शब्बो, इस जुम्मे की दोपहर की नमाज के वक्त, जब तुम्हारे देवर मसजिद में नमाज पढ़ने जाएं, तब तुम बुरका पहन कर सरकारी स्कूल के पास मिलना. मैं वहीं तुम्हारा इंतजार करूंगा.’’

जुम्मे के दिन नमाज के बाद शब्बो के गायब होने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. शब्बो के देवरों और ससुर ने उस को खूब तलाशा, फिर जटपुर में उस के मायके फोन किया गया, लेकिन शब्बो का कहीं अतापता नहीं था. तब पुलिस को सूचना दी गई.

अगले दिन पता चला कि लाखन भी गायब है. कडि़यां से कडि़यां जुड़ती चली गईं. पुलिस को दोनों की लोकेशन प्रयागराज में मिली, फिर लोकेशन मिलनी बंद हो गई.

हफ्तेभर बाद दोनों को पुलिस ने बिजनौर बसस्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. उन दोनों को मंडावली थाने लाया गया.

जैसे ही गांव वालों को इस की खबर मिली, माहौल गरमा गया. कुछ कट्टरपंथी मुल्लामौलवियों ने इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. गांव में पंचायत करने की योजना बनाई गई, लेकिन पुलिस की सख्ती से ऐसा नहीं हो पाया.

तब भीड़ मंडावली थाने का घेराव करने पहुंच गई. मंशा यही थी कि किसी भी तरीके से शब्बो को थाने से छुड़ा लिया जाए, लेकिन थानेदार सत्यपाल होशियार निकला. वह जानता था कि ऐसे मामलों में क्या किया जाना चाहिए.

थानेदार सत्यपाल ने अपनी कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद शब्बो को बुरके में ही छिपा कर भीड़ के बीच से ही सादा वरदी में 2 महिला पुलिस कांस्टेबल की मदद से थाने से बाहर निकलवा दिया. पुलिस की गाड़ी शब्बो को ले कर मुरादाबाद नारी निकेतन पहुंच गई और कट्टरपंथी हाथ मलते रह गए.

शब्बो ने पहले ही पुलिस से बोल दिया था कि उसे किसी से नहीं मिलना है. शब्बो की मां तो उस से मिलने के लिए बहुत गिड़गिड़ाई थी.

लाखन का परिवार उसी के खिलाफ खड़ा हो गया था. सब यही कह रहे थे कि लाखन को इस मामले में नहीं पड़ना चाहिए था. लाखन उम्रदराज है और शब्बो अभी जवान है, कैसे निभेगी दोनों में?

लेकिन लाखन ने सबकुछ सोचसमझ कर किया था, इसलिए इन बातों की उसे कोई चिंता नहीं थी.

सब के मन में अभी भी यह बात थी कि शब्बो मजिस्ट्रेट के सामने बयान क्या देगी? कहीं वह पलट न जाए, फिर तो लाखन को पक्का जेल होगी.

लाखन की बिरादरी और मुसलिम कट्टरपंथी तो लाखन को जेल भिजवाने पर तुले हुए थे. वे यही सोच कर खुश हो रहे थे कि कुछ भी हो जाए, शब्बो उस के हक में बयान नहीं देगी और अपने परिवार के पास वापस आ जाएगी. लाखन को तो वह चाचा कहती है, फिर उस के साथ कैसे रहेगी? फिर वह कहां रहेगी? ऐसे कई सवाल लोगों के जेहन में उठ रहे थे.

कुछ दिन बाद मजिस्ट्रेट के सामने शब्बो के कलमबंद बयान होने थे. तहसील में सुबह से ही चहलपहल बढ़ गई थी. मामला अपनेआप ही 2 समुदायों का बन गया था.

कुछ हिंदू संगठन लाखन के हक में बिन बुलाए आ गए थे. उन्हें अपनी रोटी सेंकनी थी. गोल टोपी वाले तो पहले से ही बड़ी तादाद में भीड़ लगाए हुए थे. इन सब हालात को देखते हुए पुलिस बंदोबस्त भी चाकचौबंद था.

दोपहर के ठीक 12 बजे शब्बो को कड़ी पुलिस कस्टडी में मजिस्ट्रेट के सामने लाया गया. गोल टोपी वालों ने आगे बढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने डंडा फटकार दिया.

इधर मजिस्ट्रेट के सामने शब्बो के कलमबंद बयान हो रहे थे, उधर बाहर खड़े लोगों की धड़कनें बढ़ रही थीं.

शब्बो ने अपने बयान में खुद के बालिग होने और अपनी मरजी से लाखन के साथ जाने की इच्छा जताई. यह सुन कर कट्टरपंथियों के मुंह लटक गए.

मजिस्ट्रेट के आदेश से शब्बो को लाखन के साथ जाने की छूट दे दी गई.

पुलिस कस्टडी में दोनों को उन के द्वारा बताई गई जगह पर छोड़ दिया गया. प्यार की जीत हुई. लाखन और शब्बो साथसाथ रहने लगे.

लाखन ने बिजनौर में किराए का मकान ले लिया और एक पैट्रोलपंप पर नौकरी करने लगा. दोनों वहीं सुख से रहने लगे.

डेढ़ साल बाद शब्बो ने एक बेटी को जन्म दिया और उस का नाम लखनूर रखा गया, जिसे दोनों प्यार से ‘लक्खो’ बुलाते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...