अभिनेत्री और मौडल एंजेला क्रिस्लिनजकी निंरतर अपना जलवा दिखाती जा रही हैं.यूं तो एंजेला तीन तेलगू फिल्मों के अलावा एक हिंदी फिल्म ‘‘1921’’में अभिनय कर चुकी हैं,मगर उनके म्यूजिक वीडियो काफी पसंद किए गए. उनके पिछले म्यूजिक वीडियो ‘‘इश्क  का राजा’’को ‘यूट्यूब’पर 140 लाख से अधिक लोगों ने और ‘‘चन्न वी गवाह’’को यूट्यूब पर पच्चीस लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. अब ‘‘चन्न वी गवाह’’के ही निर्देषक माधव महाजन के साथ एंजेला ने नया म्यूजिक वीडियो ‘‘परिया’’की शूटिंग की है.रिश्तों को लेकर बात करने वाला यह अति सुंदर गाना है. इसे चंडीग-सजय़ व आस पास के सुंदर इलाके में फिल्माया गया है. इस गाने में रिश्तों को लेकर बात करते हुए कहा गया है कि रिश्तें में किस तरह छोटी छोटी गलतफहमियां होती हैं और हम किस तरह इन्हें दूर करते हुए अपने प्यार के लिए लड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड में मराठी एक्टर्स के साथ होता है भेदभाव – 

 

View this post on Instagram

 

Give me some vitamin sea 🐬 #angelakrislinzki

A post shared by ᴬᴺᴳᴱᴸᴬ ᴷᴿᴵˢᴸᴵᴺᶻᴷᴵ (@angelakrislinzki) on

 

View this post on Instagram

 

“The rest of the world was black and white, but we were in screaming color.” #angelakrislinzki

A post shared by ᴬᴺᴳᴱᴸᴬ ᴷᴿᴵˢᴸᴵᴺᶻᴷᴵ (@angelakrislinzki) on

ये भी पढ़ेंप्रेग्नेंसी में खुद को ऐसे फिट रखती हैं एमी जैक्सन, शेयर 

अभिनेत्री के तौर पर एंजेला इन दिनों काफी काम कर रही हैं.एक तरफ वह मोहित सूरी के निर्देषन में फिल्म‘‘मलंग’’में अभिनय कर रही हैं,तो दूसरी तरफ वह षर्मन जोषी के साथ वेब सीरीज कर रही हैं. एंजेला क्रिंस्लिनजकी कहती हैं-ंउचय‘‘मैंने अभिनय के अलावा कई तरह के नृत्य सीख रखे हैं.मु-हजये अलग अलग जाॅनर के गीतांे पर नृत्य करने में आनंद आता है.’’

Edited By – Neelesh Singh Sisodia

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...