कोरोना वायरस के कहर ने पूरे देश को घरों में कैद रहने मजबूर कर दिया है.अब जितने भी कोरोना के नये मामले आ रहे हैं, उनका कारण कम्यूनिटी ट्रांसफर ही है.

लौक डाउन को एक महिने से अधिक का समय हो चुका है. ऐसे में लोगों के सिर के बाल बढ़ रहे हैं. पुरूषों का सेलून,मेंस पार्लर और महिलाओं का ब्यूटी पार्लर जाना बंद है.पुरूष  घर पर सेबिंग कर दाड़ी के बालों से तो निजात पा लेते है, लेकिन गर्मी के मौसम में सिर के बढते बाल परेशानी का सबब बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Corona से नहीं भूख से मर जायेंगे ऐसे लोग

अब लोग यह सोचकर बेसब्री से लौक डाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं कि सब कुछ खुल जायेगा और सबसे पहले वे हेयर कटिंग सेलून पर जाकर अपनी हजामत करवायेंगे. लौक डाउन के खुलते ही सेलून और पार्लर पर हेयर कटिंग बनवाना आपको भारी भी पड़ सकता है.लौक डाउन खुलते ही सेलून में आने वाले लोगों की भीड़ से कोविड-19 का संक्रमण होने का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है.

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के छोटे से गांव बड़गांव में लौक डाउन के बाद भी एक हज्जाम ने अपने सेलून पर कटिंग दाड़ी बनाने का काम जारी रखा.गांव वाले इस बात से खुश थे कि उनकी कटिंग दाड़ी का काम आसानी से हो रहा है. सेलून चलाने वाला नाई  एक ही कपड़े से  कई लोगों की कटिंग और शेविंग करता रहा . गांव में इंदौर से आये एक युवक के कोरोना पाज़ीटिव होने के बाद जब गांव के लोगों को यह पता चला कि उस युवक ने गांव के नाई के सेलून पर दाड़ी बनवाई थी,तो गांव में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें- मृत्युभोज: कोरोना में खत्म होने के कगार पर आर्थिक बर्बादी का वाहक सामाजिक कलंक

ख़बर फैलते ही खरगोन जिले के  नायब तहसीलदार मुकेश निगम ने पुलिस बल और स्वास्थ्य अमले के साथ बड़गांव पहुंचकर पूरे गांव को सील कर दिया. नायब तहसीलदार निगम ने बताया कि पिछले दिनों एक युवक इंदौर से गांव आया था. गांव आने के बाद उस व्यक्ति ने एक हज्जाम के यहां जाकर दाढ़ी बनवाई. हज्जाम को इस बात की भनक तक नहीं थी कि दाढ़ी बनाकर जो युवक गया है ,वो कोरोना से संक्रमित है. हज्जाम रूटीन काम में लगा रहा.उसके यहां गांव के बाक़ी लोग भी बाल-दाढ़ी बनवाने आते जाते रहे. बाद में पता चला कि इंदौर से लौटे युवक का तो पहले से ही जांच के लिए नमूना लिया गया था. जब रिपोर्ट आई तो पता चला युवक कोरोना पॉजिटिव है.धीरे-धीरे जब गांव में कोरोना के मरीज़ों की पहचान करने की शुरुआत हुई तो एक के बाद एक छह लोग पॉजिटिव निकले.जिन लोगों ने भी उस हज्जाम के यहां से दाढ़ी-कटिंग करवाई और जो उसके संपर्क में आए उनमें से 26 लोगों की पहचान कर उन सबके नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए तो  उनमें से छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

प्रशासन की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि गांव के उन लोगों की शेविंग, कटिंग एक ही कपड़े से होने के कारण रह संक्रमण हुआ है.सीएमएचओ डॉक्टर दिव्येश वर्मा का कहना है कि बड़गांव के 6 ग्रामीण पॉजिटिव पाए गए हैं.गांव के नाई द्वारा एक ही संक्रमित कपड़े का उपयोग अन्य लोगों के साथ भी करने से यह संक्रमण फैला है. स्वास्थ महकमे के बीएमओ डॉक्टर दीपक वर्मा का कहना है कि 26 में से अभी 23 लोगों की ही रिपोर्ट आई है, बचे हुए तीन लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. पॉजिटिव मरीजों को रात में ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है,जहां उनका इलाज शुरू हो गया है. गांव में  मरीजों के 34 परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है.इसके अलावा पंचायत गांव को सैनिटाइज कर रही है. गांव को सील कर  पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों Lockdown में जंगली जानवर शहरों की ओर भाग रहे हैं?

वैसे 3म‌ई के बाद भी इस बात की संभावना कम है कि हेयर कटिंग सेलून या ब्यूटी पार्लर खुलेंगे. फिर भी यदि ये खुलते हैं तो अभी और कुछ दिन इनमें जाने से बचना होगा. अभी शादी विवाह के अलावा सभी प्रकार के फंक्शन पर बंदिश लगी है तो महिलाओं को भी ब्यूटी पार्लर जाने से परहेज़ करना चाहिए.यदि मजबूरन जाना ही पड़े तो ध्यान रहे कि मुंह पर मास्क और हाथों ग्लब्ज पहनकर ही इन स्थानों पर जाएं. कटिंग,सेबिंग ,फेशियल ,मसाज, थ्रेडिंग,हेयर स्टाइल कराने घर से साफ कपड़ा लेकर जाएं और हज्जाम और ब्यूटिशियन से कहें कि वो भी हर वार अपनी कैंची,कंघी,  ब्रश , ग्रूमिंग मशीन आदि उपकरणों को गर्म पानी से अच्छी तरह साफ़ करें. हज्जाम और ब्यूटिशियन भी मुंह पर मास्क, हाथों में ग्लब्ज के साथ सेनेटाइजर इस्तेमाल करे. आपके द्वारा बरती जाने वाली ये सावधानियां आपके साथ ही पूरे समाज को कोरोना के संक्रमण से बचा सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...